
aditya paudwalanuradha paudwal (file photo)


2020 साल का सबसे पूरा साल साबित हुआ हैं। लगातार एक के बाद एक दिग्गज कलाकार इस दुनिया को अलविदा कर गए। एक बार फिर से बॉलीवुड से एक दुखद खबर सामने आई हैं। खबर हैं कि सिंगर अनुराधा पौडवाल के बेटे आदित्य पौडवाल का निधन हो गया है।
इस वजह से हुई मौत
सिंगर अनुराधा पौडवाल के बेटे आदित्य पौडवाल महज 35 साल के थे। मिली जानकारी के मुताबिक , पिछले काफी समय से आदित्य किडनी में बड़ी बीमारी की वजह से अस्पताल में भर्ती थे।
यह पढ़ें…Yo Yo Honey Singh ने याद किया बुरा वक्त, इन कलाकारों को दिया धन्यवाद
कम उम्र में बने संगीत निर्देशक
आपको बता दें, आदित्य पौडवाल भी अपनी मां की तरह भजन गाए हैं। चुटी से उम्र से ही वे एक सिंगर बनना चाहते थे। उनका नाम भारत के सबसे कम उम्र के संगीत निर्देशक के रूप में ‘लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में शामिल है।
यह पढ़ें…UP की ये अहम परियोजनाएं: योगी ने कसे अधिकारियों के पेंच, जल्द होना है काम पूरा
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।
न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें - Newstrack App