बच्चों की फीस भरने में अभिभावकों को हो रही परेशानी, फीस कम करने की उठ रही मांग

लॉकडाउन (Lockdown) के बाद से ही जहां कई लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है तो अब कई परिवारवाले हैं जिन्हें नहीं पता कि वो अपने बच्चों के स्कूल की फीस (School Fees) कैसे भरेंगे और वो सरकार से राहत की मांग कर रहे हैं.

बच्चों की फीस भरने में अभिभावकों को हो रही परेशानी, फीस कम करने की उठ रही मांग

अभिभावक स्कूल फीस को लेकर परेशान हैं.

मुंबई:

लॉकडाउन (Lockdown) के बाद से ही जहां कई लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है तो अब कई परिवारवाले हैं जिन्हें नहीं पता कि वो अपने बच्चों के स्कूल की फीस (School Fees) कैसे भरेंगे और वो सरकार से राहत की मांग कर रहे हैं. एक निजी कंपनी में काम करने वाले रंजीत धोत्रे को लॉकडाउन में अब बहुत कम काम पर बुलाया जाता है. बाज़ार की मंदी का असर इनकी जेब पर भी पड़ा है. तनख्वाह आधी हो गई है और अब इन्हें समझ नहीं आ रहा कि इतने पैसे में यह घर चलाएं, घर का किराया दें या बच्चे की फीस. इन्होंने अबतक स्कूल फीस नहीं भरी है. स्कूल से बार बार फ़ीस के तक़ाज़े आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें:फीस बढ़ाने पर दिल्ली सरकार सख्त, चाणक्यपुरी के नामी स्कूल पर लिया एक्शन

रंजीत धोत्रे ने बताया, ''अभी 2-3 महीने जब लॉकडाउन था, उसकी भी फीस उन्होंने हमसे ली है. लॉकडाउन की फीस माफ नहीं की है. स्कूल वाले अब ऑनलाइन पढ़ाते हैं. दो या तीन दिन में एक बार पढ़ाते हैं. पर महीने की फीस मांग रहे हैं. व्हाट्सएप्प ग्रुप पर वो लिखते है कि इतनी इतनी फीस बकाया है, उसे भरो.

सब्ज़ियां बेचकर घर चलाने वाली सुनीता की कहानी भी ऐसी ही है. बच्चों को पढ़ाना चाहती हैं पर ऑनलाइन पढ़ाई करवाने में दिक्कत है, पैसे बचे नहीं हैं, इन्हें पता नहीं कि क्या किया जाए. सुनीता साहू ने बताया, '' बच्चों की फीस अभी बिल्कुल ही नहीं भरी, पैसा ही नहीं है तो फिर फीस भरेंगे कहां से, खाना खाएं या फीस भरें. इसलिए अगर काम चलेगा तो फीस भरेंगे, पैसा नहीं होगा तो क्या करेंगे?''

यह भी पढ़ें:इंदौर में दसवीं के छात्र ने खुदकुशी की, स्कूल पर फीस के दबाव बनाने का आरोप

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मुम्बई सहित देशभर में ऐसे कई परिवार हैं, जिनके घरवालों को इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्कूल बार बार पैसे मांग रहे हैं, इन्हें नहीं पता कि क्या करें?''

रवीश कुमार का प्राइम टाइम: स्कूल फीस बढ़ाने पर रोक