
दिल्ली में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं.
दिल्ली में पिछले 24 घण्टे में कोरोना के 4266 नए मामले सामने आए हैं. जिससे राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 2,09,748 हो गई है. पिछले 24 घण्टे में 21 मरीजों की मौत हुई और कुल मौत का आंकड़ा 4687 हो गया है. पिछले 24 घण्टे में 2754 लोग ठीक हुए और अब तक कुल 1,78,154 लोग महामारी को मात दे चुके हैं.
साथ ही बीते 24 घण्टे में रिकॉर्ड तौर पर 60,580 टेस्ट किए गए हैं. जिसमें RT-PCR टेस्ट की संख्या 8305 तो वहीं एंटीजन टेस्ट की संख्या 52,275 है. राजधानी में संक्रमण दर 10.37 फीसदी है और रिकवरी रेट 84.93 फीसदी है. कोरोना के सक्रिय मरीज़ों की दर 12.82 फीसदी है. कोरोना डेथ रेट 2.23 फीसदी है.
यह भी पढ़ें:SC का राज्यों को आदेश- कोविड-19 मरीजों के लिए एंबुलेंस सेवा का उचित मूल्य तय करें
कोरोना के एक्टिव केस की बात की जाए तो फिलहाल आंकड़ा 26,907 है. इस समय होम आइसोलेशन में मरीजों की संख्या 14,571 है. बता दें कि दिल्ली में अब तक कुल 20,22,700 टेस्ट हुए हैं. साथ ही दिल्ली में कंटेन्मेंट जोन बढ़कर 1329 हो गए हैं.
बता दें कि देश में एक दिन में कोविड-19 के 96,551 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर शुक्रवार को 45 लाख के पार चले गए. वहीं 1,209 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 76,271 हो गई.