
सेवानिवृत्त नौसेना के अधिकारी के साथ मारपीट करते युवक
खास बातें
- बीजेपी विधायक का आरोप, शिवसैनिकों ने की पिटाई
- मामले में आठ से 10 लोगों को बनाया गया आरोपी
- सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है मारपीट की घटना
महाराष्ट्र से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक अतुल भातखलकर ने आरोप लगाया है कि कांदिवली में एक सेवानिवृत्त नौसेना के अधिकारी की कुछ शिवसैनिकों (Shivsena Worker) ने इसलिए पिटाई कर दी क्योंकि उन्होंने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) के बारे में एक कार्टून फॉरवर्ड किया था.मामले में FIR दर्ज की गई है तथा कमलेश कदम और 8 से 10 लोगों को आरोपी बनाया गया है. 65 साल के मदन शर्मा कांदिवली पूर्व के ठाकुर कॉम्प्लेक्स की वसंत प्राइड को-आपरेटिव सोसायटी में रहते हैं.
कंगना रनौत को लेकर ठाकरे-पवार की मुलाकात में क्या-क्या हुआ...?
अभिनेत्री कंगना राणावत के कार्यालय की तोड़फोड़ करके अपनी मर्दानगी दिखाने वाले सत्ताधारी शिवसेना ने अब सत्ता के मद में एक बुजुर्ग भूतपूर्व नौसेना अधिकारी मदन शर्मा को मारपीट करते हुए उनकी आंख को जबरदस्त चोट पहुंचाई है। मुख्यमंत्री घरबैठे तानाशाही चला रहे है। pic.twitter.com/qF2NVcIN55
— Atul Bhatkhalkar (@BhatkhalkarA) September 11, 2020
शर्मा के पुलिस को दिए बयान के मुताबिक उन्होंने उद्ध्व ठाकरे का एक कार्टून एक व्हाट्सएप ग्रुप से अपने सोसायटी के ग्रुप में फारवर्ड किया था, इसमें नाराज होकर कमलेश कदम नाम के एक व्यक्ति ने फोन कर पहले उनका नाम और पता पूछा फिर दोपहर में बिल्डिंग के नीचे बुलाकर मारपीट की. मारपीट की यह घटना सोसाइटी के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. नौसेना के रिटायर अधिकारी शर्मा ने मामले को लेकर समता नगर पुलिस में थाने में FIR दर्ज कराई है. पुलिस ने कमलेश कदम और 8 से 10 लोगों के खिलाफ धारा 325 , 147, 149 के तहत मामला दर्ज किया है . मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नही हुई है.
Extremely sad & shocking incident.
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) September 11, 2020
Retired Naval Officer got beaten up by goons because of just a whatsapp forward.
Pls stop this GundaRaj Hon Uddhav Thackeray ji.
We demand strong action and punishment to these goons. https://t.co/g4fQ5xfPYzpic.twitter.com/p1vdP2P0m8
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी इस घटना को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'बेहद दुखद और चौकाने वाली घटना..रिटायर नेवी ऑफिसर को गुंडों ने इसलिए मारा कि उन्होंने केवल एक व्हाट्सएप फारवर्ड किया था. इसे रोकिए आदरणीय उद्धव ठाकरे जी. हम इन गुंडों पर कठोर कार्रवाई और सजा की मांग करते हैं.
अभिनेत्री कंगना रनौत की मुंबई वापसी पर बयानबाजी