भारत और चीन के मध्य जारी तनाव के बीच दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच हुई बातचीत के बाद LAC पर जारी तनाव को कम करने के लिए पांच बिंदुओं पर सहमति बनी है. सूत्रों के मुताबिक, भारत ने चीन से कहा कि चीनी सेना की "उकसावे वाली कार्रवाई" द्विपक्षीय समझौतों के उल्लंघन को दर्शाता है. भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और चीनी विदेश मंत्री वांग यी के बीच गुरुवार को मॉस्को में हुई मुलाक़ात में यह फ़ैसला लिया गया. बताते चले कि भारतीय सेना और चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA)के बीच मई के शुरुआत से ही पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर गतिरोध बना हुआ है.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com