Coronavirus India Updates : भारत में कोविड-19 के मामले 45 लाख के पार

Coronavirus India Updates : मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के मामले बढ़कर 45,62,414 हो गए हैं.

Coronavirus India Updates : भारत में कोविड-19 के मामले 45 लाख के पार

प्रतीकात्मक तस्वीर

Coronavirus India Updates : भारत में एक दिन में कोविड-19 के 96,551 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर शुक्रवार को 45 लाख के पार चले गए. वहीं 1,209 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 76,271 हो गई. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार तक 35 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो गए हैं. मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के मामले बढ़कर 45,62,414 हो गए हैं. जबकि 35,42,663 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. मृत्यु दर गिरकर 1.67 प्रतिशत हो गई और मरीजों के ठीक होने की दर 77.65 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 9,43,480 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 20.68 प्रतिशत है. भारत में कोविड-19 मरीजों की संख्या सात अगस्त को 20 लाख के पार हो गई थी. यह 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख के पार पहुंच गई थी. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 10 सितम्बर तक कोविड-19 के लिए 5,40,97,975 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें से 11,63,542 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को ही की गई.

Coronavirus India Latest Live Updates:

Sep 11, 2020 10:37 (IST)
अस्पतालों को 80 प्रतिशत ऑक्सीजन सिलेंडर दिए जाएंगे : ठाकरे
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,  महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि आने वाले दिनों में कोविड-19 के मामले बढ़ने की विश्व स्वास्थ्य संगठन की चेतावनी के मद्देनजर राज्य सरकार ने अस्पतालों को 80 प्रतिशत और उद्योगों को 20 प्रतिशत ऑक्सीजन सिलेंडर देने का फैसला किया है.
Sep 11, 2020 10:14 (IST)
भारत में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 96,551 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, भारत में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 96,551 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 45,62,414 हो गए. वहीं 1,209 लोगों की मौत से मृतक संख्या बढ़कर 76,271 हो गई. देश में अभी 9,43,480 मरीजों का इलाज चल रहा है और 35,42,663 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
Sep 11, 2020 06:44 (IST)
कोविड-19 : हरियाणा में सीरो सर्वेक्षण में आठ प्रतिशत लोगों में मिली एंटीबॉडी
हरियाणा में पिछले महीने किए गए सीरो सर्वेक्षण में आठ प्रतिशत लोगों में कोविड-19 संक्रमण के खिलाफ एंटीबॉडी मिली तथा शहरी क्षेत्रों और एनसीआर के जिलों में रहने वाले लोग ज्यादा संक्रमित पाए गए. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
Sep 11, 2020 06:06 (IST)
छत्तीसगढ़ में 2,227 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 2,227 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 55,680 हो गई है. राज्य में बुधवार को 1,345 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई. वहीं संक्रमण से एक दिन में 16 लोगों की मौत हो गई.