
बारिश का ऐसा नजारा: राजधानी में झमाझम बरसे बादल, देखें तस्वीरें -photo by ashutosh tripathi (newstrack.com)


लखनऊ: राजधानी लखनऊ में कई दिनों से बारिश न होने के कारण लोग उमस वाली गर्मी का सामना कर रहे थे। फिर मौसम से अपना मिज़ाज बदला और झमाझम बारिश हुई और लोगों को गर्मी से मिली निजात। गर्मी से निजात दिलाने वाली बारिश से कौन नहीं भीगना चाहेगा?
सड़कों पर भीगते हुए आते-जाते लोग
इस बारिश में भी लोग अपने काम के सिलसिले में सड़कों पर भीगते हुए आते-जाते दिखे। बारिश की इस क्लियर-कट तस्वीरों को क्लिक किया है हमारे फोटोजर्नलिस्ट आशुतोष त्रिपाठी जी ने।
1- बारिश का मौसम है जब घर से निकलें तो पूरी तैयारी कर लें।

2- रोजी रोटी के लिए बारिश क्या और तेज धूप क्या काम तो करना ही है।

3- ट्रैफिक के नियम सख्त होने के बावजूद लोग त्रिप्लिनिंग करना नहीं छोड़ते।

4- कोरोना काल में कहीं भी निकालिए मास्क का इस्तेमाल जरूर करिए, इसी में सबकी भलाई है।

5 -लोग अपने काम के सिलसिले में सड़कों पर भीगते हुए आते-जाते दिखे।

6- झमाझम बारिश हुई और लोगों को गर्मी से मिली निजात।

7- इन भाई साहब को अपने साईज का छाता नहीं मिला तो बच्चे की छतरी ही लेकर निकल पड़े।

8- इन साहब ने तो एक स्कूटी पर चार लोगों को बैठा लिया है, सुरक्षा का भी ख्याल नहीं।

ये भी पढ़ें: ड्रग में 25 सेलिब्रिटी: सबके नाम आए सामने, अब बॉलीवुड पर होगी बड़ी कार्यवाई
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।
न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें - Newstrack App