
प्रतीकात्मक तस्वीर
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संक्रमित 94 और लोगों की मौत हो गई तथा 7042 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा 11 मौतें राजधानी लखनऊ में हुई हैं.
PM मोदी की जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से हुई फोन पर बात
इसके अलावा कानपुर नगर में आठ, गोरखपुर में छह, मेरठ और पीलीभीत में पांच-पांच, प्रयागराज, वाराणसी, सहारनपुर और मुजफ्फरनगर में चार-चार, मुरादाबाद, रामपुर तथा बहराइच में तीन-तीन, अलीगढ़़, देवरिया, अयोध्या, शाहजहांपुर, आजमगढ़़, लखीमपुर-खीरी, बस्ती, रायबरेली और औरैया में दो-दो जबकि बाराबंकी, बलिया, महाराजगंज, गाजीपुर, गोंडा, सीतापुर, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, मैनपुरी, बदायूं, कन्नौज, संभल, फर्रुखाबाद, अंबेडकर नगर, चित्रकूट और महोबा में कोविड-19 संक्रमित एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.
राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 7042 नये मामले सामने आये. इनमें सबसे ज्यादा 917 मामले राजधानी लखनऊ में सामने आए हैं. इसके अलावा प्रयागराज में 496, कानपुर नगर में 427, गोरखपुर में 381, गौतम बुध नगर में 251 और मेरठ में 206 नए मरीजों का पता लगा है. प्रदेश में अब तक कोविड-19 संक्रमण के 292029 मामले सामने आए हैं जिनमें से 221506 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं.
कंगना रनौत से मिलने के बाद सांसद रामदास अठावले बोले, ' मुआवजा चाहती हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस'
राज्य में इस वक्त 66317 मरीजों का विभिन्न कोविड-19 अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है. इस बीच, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य सरकार ने अब निजी प्रयोगशालाओं में कोविड-19 की जांच कराने के शुल्क में कमी कर दी है अब जांच कराने के लिए लोगों को ढाई हजार रुपए के बजाय 1600 रुपए देने होंगे. उन्होंने कहा कि 1600 रुपए से ज्यादा धन लेने वाली प्रयोगशालाओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)