बागजान गैस कुआं : बिजली का करंट लगने से इंजीनियर की मौत

सार्वजनिक क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ऑयल इंडिया लि. (ओआईएल) के एक इंजीनियर की बुधवार को हाई वोल्टेज बिजली की चपेट में आ जाने के कारण मौत हो गयी.

बागजान गैस कुआं : बिजली का करंट लगने से इंजीनियर की मौत

करंट लगने से इंजीनियर की मौत

गुवाहाटी:

सार्वजनिक क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ऑयल इंडिया लि. (ओआईएल) के एक इंजीनियर की बुधवार को हाई वोल्टेज बिजली की चपेट में आ जाने के कारण मौत हो गयी. वह उस समय असम के तिनसुकिया जिले के बागजान में कंपनी के क्षतिग्रस्त गैस कुएं के पास काम कर रहे थे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विद्युत अभियंता अर्नब किशोर बोरदोलोई वहां उच्च वोल्टेज केबल पर काम कर रहे थे.

यह घटना दोपहर में करीब दो हुई. कंपनी के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘उन्हें तुरंत डिब्रूगढ़ में असम मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. हालांकि शाम में डॉक्टरों ने हमें बताया कि उनकी मौत हो गयी.'' असम की इस सबसे भीषण औद्योगिक आपदा में जान गंवाने वाले व्यक्तियों की संख्या बढ़कर तीन हो गयी है.    बागजान के एक गैस कुएं से 27 मई से ही गैस निकल रही है और उस पर अब तक नियंत्रण स्थापित नहीं हो सका है. नौ जून को कुएं में आग लग गयी थी जिसमें कंपनी के दो अग्निशमन कर्मियों की मौत हो गयी थी.   

VIDEO: रवीश कुमार का प्राइम टाइम: तिनसुकिया में तेल के कुएं में आग पर काबू नहीं



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com