भारत से बदला लेने के लिए चीन की ऐसे मदद कर रहा है पाकिस्तान

सीमा विवाद को लेकर भारत के साथ बढ़ते तनाव के कारण चीन एक दम से बौखलाया हुआ है। भारत द्वारा काला टॉप और हेल्मेट टॉप पर कब्जा किए जाने के बाद से चीन को समझ में ही नहीं आ रहा कि अब छ अगला कौन सा कदम उठाए।

China President XI Jinping

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की फोटो(साभार-सोशल मीडिया)

नई दिल्ली: सीमा विवाद को लेकर भारत के साथ बढ़ते तनाव के कारण चीन एक दम से बौखलाया हुआ है। भारत द्वारा काला टॉप और हेल्मेट टॉप पर कब्जा किए जाने के बाद से चीन को समझ में ही नहीं आ रहा कि अब छ अगला कौन सा कदम उठाए।

उसे इस बात का भी डर है कि कही हडबडाहट में भारत के खिलाफ कोई ऐसा कदम न उठा लें। जिसका जवाब देना उसे भारी पड़ जाए।

चीन पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट्स के मुताबिक लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तनाव चरम पर है और चीनी सेना के मुकाबले भारतीय सेना रणनीतिक बढ़त बनाए हुए हैं।

यह भी पढ़ें: सुशांत केस LIVE: रिया को जेल में किया जाएगा शिफ्ट, समर्थन में बॉलीवुड सेलेब्स

Army
एलएसी की फोटो(साभार-सोशल मीडिया)

पाकिस्तान की मदद से भारत विरोधी साजिश रच रहा चीन

ऐसे में चीन पाकिस्तान की सेना और आतंकियों को मोहरा बनाकर भारत के खिलाफ एक साथ दो मोर्चा खोलने की साजिश रच सकता है।क्योंकि चीन की ये पुरानी फितरत रही है।

जब से गलवान घाटी में और पेंगॉन्ग झील के दक्षिणी किनारे पर भारतीय सेना के साथ चीनी सेना की झड़प हुई है और चीन को इसमें मुंह की खानी पड़ी है तब से वह और भी ज्यादा आग बबूला हो गया है।

उसके दिमाग में बस पुरानी पिक्चर घूम रही है। उसे केवल 1962 वाला युद्ध याद आ रहा है। तब चीन ने एलओसी पर पाकिस्तानी सेना को खड़ा -करके, भारत के खिलाफ एक साथ युद्ध के दो मोर्चे खोल दिये थे। अब एक बार फिर चीन उसी रास्ते की ओर बढ़ चला है।

भारत की खुफिया एजेंसियों को इनपुट्स मिले हैं कि भारत के खिलाफ एलओसी पर सेना की तैनाती बढ़ाने के बदले में चीन ने पाकिस्तान के साथ एक डील भी की है।

यह भी पढ़ें: 9 सितंबर राशिफल: वृष राशि के जातक को मिलेगा आराम, जानें बाकी का हाल

Imran Khan
पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की फोटो(साभार-सोशल मीडिया)

पाकिस्तान चीन की ऐसे कर रहा मदद

इस डील के मुताबिक पाकिस्तान, चीन की मदद से VOIP यानी Voice Over Internet Protocol के जरिये खुफिया मॉनिटरिंग सिस्टम तैयार करना चाहता है ताकि भारत पर नजर रखी जा सके।

चीन अपने VT-4 टैंक की नई तकनीक पाकिस्तान को दे रहा है। VT-4 मेन बैटल टैंक है, जिसका इस्तेमाल चीन की सेना करती है। इसके अलावा चीन, पाकिस्तान के लिए 120 अल खालिद-1 टैंक बनाने में भी मदद कर रहा है।

खुफिया एजेंसियों के मुताबिक चीन, पाकिस्तान के लिए सिर्फ टैंक अपग्रेडेशन में ही मदद नहीं कर रहा बल्कि आर्टिलरी को बेहतर बनाने के लिए भी मदद कर रहा है।

पाकिस्तान चीन की SH-15 ट्रैक माउंटेड गन को खरीदने की फिराक में है जिनका इस्तेमाल पाकिस्तानी सेना, पीओके में कई जगह भारत के खिलाफ कर सकती है । सूत्रों के मुताबिक चीन, पाकिस्तान को A-100 मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर की एक खेप दे चुका है।

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: इस दिन से खूलेंगे 9वीं से 12वीं तक के स्कूल, गाइडलाइन हुई जारी

न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें – Newstrack App

न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें - Newstrack App