Coronavirus India Updates : भारत में कोविड-19 के सर्वाधिक 95,735 नए मामले आए सामने

Coronavirus India Updates : केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बृहस्पतिवार तक 34,71,783 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के कुल 44,65,863 मामले सामने आ चुके हैं.

Coronavirus India Updates : भारत में कोविड-19 के सर्वाधिक 95,735 नए मामले आए सामने

प्रतीकात्मक तस्वीर

Coronavirus India Updates : भारत में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 95,735 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर बृहस्पतिवार को 44 लाख के पार हो गए. वहीं 1,172 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 75,062 हो गई. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बृहस्पतिवार तक 34,71,783 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के कुल 44,65,863 मामले सामने आ चुके हैं. उसके अनुसार मृत्यु दर गिरकर 1.68 प्रतिशत हो गई और मरीजों के ठीक होने की दर 77.74 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 9,19,018 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है, जो कुल मामलों का 20.58 प्रतिशत है. भारत में कोविड-19 मरीजों की संख्या सात अगस्त को 20 लाख के पार हो गई थी. यह 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख के पार पहुंच गई थी. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में नौ सितम्बर तक 5,29,34,433 नमूनों की कोविड-19 के लिए जांच की गई है, जिनमें से 11,29,756 नमूनों की जांच बुधवार को ही की गई.

Coronavirus India Updates:

Sep 10, 2020 11:52 (IST)
पाकिस्तान में कोविड-19 के 441 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,  पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 441 नए रोगियों के सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 2,99,855 हो गए.
Sep 10, 2020 11:52 (IST)
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 147 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 147 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर बृहस्पतिवार को 5,545 हो गई.
Sep 10, 2020 11:52 (IST)
चित्रकूट में कोविड-19 अस्पताल से दो कैदी फरार
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,  चित्रकूट में एक जेल में निरुद्ध दो कैदी बृहस्पतिवार तड़के कोविड-19 अस्पताल से फरार हो गए. कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने पर दोनों कैदियों को सात सितंबर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
Sep 10, 2020 11:52 (IST)
तेलंगाना में 2,534 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तेलंगाना में कोविड-19 के 2,534 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या राज्य में 1.5 लाख के पार हो गई. वहीं, संक्रमण से 11 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 927 हो गई.
Sep 10, 2020 11:48 (IST)
रेड लाइन, वॉयलेट लाइन, ग्रीन लाइन पर 172 दिन बाद मेट्रो सेवा बहाल
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,कोविड-19 महामारी की वजह से 172 दिन तक सेवा बंद रहने के बाद दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन, वॉयलेट लाइन और ग्रीन लाइन पर बृहस्पतिवार को सेवा बहाल कर दी गई.
Sep 10, 2020 10:49 (IST)
भारत से सिंगापुर आने वाले यात्रियों को करानी होगी कोरोना वायरस जांच
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, भारत से आने वाले वे सभी यात्री जो सिंगापुर के नागरिक एवं स्थायी निवासी नहीं हैं, उन्हें आगामी बृहस्पतिवार से सिंगापुर के लिए रवाना होने से 72 घंटे के भीतर कोरोना वायरस संबंधी जांच करानी होनी, ताकि संक्रमण को और फैलने से रोका जा सके.
Sep 10, 2020 10:16 (IST)
भारत में एक दिन में सर्वाधिक 95,735 नए मामले
भारत में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 95,735 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 44,65,863 हो गए. वहीं 1,172 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 75,062 हो गई. देश में अभी 9,19,018 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है और 34,71,783 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
Sep 10, 2020 06:49 (IST)
गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराई गईं भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी
कोविड-19 से पीड़ित होने के कारण लखनऊ के संजय गांधी परास्नातक आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में भर्ती इलाहाबाद से भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी को बुधवार को गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल ले जाया गया. एसजीपीजीआई द्वारा बुधवार को जारी एक बयान के मुताबिक उत्तर प्रदेश की पूर्व मंत्री जोशी को तीन सितंबर को कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद एसजीपीजीआई स्थित कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
Sep 10, 2020 06:29 (IST)
छत्तीसगढ़ में 2564 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 2564 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 52,932 हो गई है. राज्य में बुधवार को 1146 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई. वहीं संक्रमण से 13 लोगों की मौत हुई है.
Sep 10, 2020 05:55 (IST)
झारखंड में संक्रमण से 16 और मौतें, 1601 नये मामले
झारखंड में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 16 और मरीजों की मौत होने के साथ ही राज्य में महामारी से होने वाली मौतों की संख्या 512 पहुंच गयी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा देर रात जारी बुलेटिन के अनुसार, संक्रमण के 1601 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में अभी तक कुल 56,897 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.