Live: इंतज़ार ख़त्म, एयरफोर्स में शामिल होगा राफेल, कुछ देर में दिखाएंगे ताकत

शक्तिशाली लड़ाकू विमान राफेल भारतीय वायुसेना में औपचारिक तौर पर शामिल होने जा रहा है। थोड़ी देर में राफेल का राजतिलक होगा।

Rafale jets induction ceremony Live Indian Airforce Rajnath singh

एयरफोर्स में शामिल राफेल (File Photo)

लखनऊ: शक्तिशाली विमान राफेल भारतीय वायुसेना में औपचारिक तौर पर शामिल होने जा रहा है। थोड़ी देर में राफेल का राजतिलक होगा। अम्बाला में सर्वधर्म पूजा होगी और राफेल भारत के आसमान में उड़ान भर अपनी ताकत दिखाएंगे। फ़्रांस से लाए गए 5 लड़ाकू विमान राफेल एयरफोर्स को सौंप दिए जाएंगे। वे 17वें स्क्वाड्रन, “गोल्डन ऐरो” का हिस्सा बनेगा। इस मौके पर अंबाला एयरबेस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन होना है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ फ्रांस के रक्षा मंत्री भी समारोह में शामिल होंगे।

Live -राफेल 

 

राफेल की औपचारिक तौर पर वायुसेना में शामिल

गुरूवार को सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर कार्यक्रम की शुरुआत होगी। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस बिपिन रावत और भारतीय वायुसेना के चीफ आरकेएस भदौरिया समारोह में शामिल होंगे। विशेष मेहमान के तौर पर फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली और राफेल बनाने वाली कंपनी के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

इसके बाद अम्बाला एयरबेस पर राफेल को लेकर सर्व धर्म पूजा होगी। फिर फ्लाई पास्ट शुरू किया जाएगा। इस दौरान राफेल आसमान में उड़ का अपनी ताकत दिखाएंगा। रक्षामंत्री देश को इस मौके पर संबोधित करेंगे।

rafale-jets-induction-ceremony-rajnath-singh-and-france-minister-attend-program-in-ambala

अम्बाला में दिखाएंगे ताकत, भरेगा उड़ान

इस मौके पर राफेल के साथ स्वदेशी एयरक्राफ्ट तेजस का एयर डिस्प्ले भी होगा। बताया जा रहा है कि सारंग एयरोबेटिक टीम अनूठे करतब से राफेल को सलामी देगी। सुखोई और जगुआर लड़ाई विमान भी फ्लाई पास्ट कर सकते हैं। अंत में राफेल विमानों को वाटर कैनन सलामी दी जाएगी।

rafale-jets-induction-ceremony-rajnath-singh-and-france-minister-attend-program-in-ambala

ये भी पढ़ॆः आप ने योगी सरकार पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, कहा- कराएंगे CBI जांच

गौरतलब है कि भारत और फ्रांस के बीच 36 लड़ाकू विमानों की खरीद के लिये 59,000 करोड़ रुपये की लागत से अंतर सरकारी समझौता हुआ था, जिसके करीब चार साल बाद 29 जुलाई को पांच राफेल लड़ाकू विमानों का पहला जत्था भारत पहुंचा था।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें - Newstrack App