नोएडा पुलिस ने चलाया "नो चाइल्ड लेबर" अभियान, 11 बाल श्रमिकों को करवाया गया मुक्त,

गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा जिले में एक माह तक "नो चाइल्ड लेबर" अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत बुधवार को पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर छापा मारकर 11 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया.

नोएडा पुलिस ने चलाया

प्रतीकात्मक तस्वीर

नोएडा:

गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा जिले में एक माह तक "नो चाइल्ड लेबर" अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत बुधवार को पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर छापा मारकर 11 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया. जिन दुकानों तथा होटलों में ये बाल श्रमिक काम कर रहे थे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा) श्रीमती वृंदा शुक्ला ने बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक महिला सम्मान प्रकोष्ठ लखनऊ तथा पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर के निर्देशन में गौतम बुद्ध नगर जिले में एक सितंबर से 30 सितंबर तक "नो चाइल्ड लेबर" अभियान चलाया जा रहा है.  

उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान बुधवार को प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में श्रम विभाग की टीम तथा एफएक्सबी चाइल्डलाइन टीम नोएडा द्वारा गौतमबुद्ध नगर के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई. उन्होंने बताया कि गौतमबुद्ध नगर के विभिन्न स्थानों पर चल रही दुकानों तथा होटलों में 11 बाल श्रमिक काम करते हुए पाए गए. जिन्हें मुक्त कराया गया है. उन्होंने बताया कि दुकान तथा होटल मालिकों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.    

VIDEO: क्या है आपकी च्वाइस : लैंगिक भेदभाव, घरेलू हिंसा और बाल मजदूरी की समस्या



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com