पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 95,735 कोविड-19 केस, कोरोना से अब तक सबसे ज्यादा 1,172 की मौत

Coronavirus in India: कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर हालात लगातार चिंताजनक बने हुए हैं,  

पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 95,735 कोविड-19 केस, कोरोना से अब तक सबसे ज्यादा 1,172 की मौत

Coronavirus in India: एक दिन में सर्वाधिक 95,735 नए मामले आए सामने

नई दिल्ली:

Coronavirus in India: कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर हालात लगातार चिंताजनक बने हुए हैं,  स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में (बुधवार सुबह 8 बजे से लेकर गुरुवार सुबह 8 बजे तक) सबसे ज्यादा 95,735 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 44.65 लाख पहुंच गई है. वहीं इस दौरान 1,172 लोगों की मौत हुई है. जोकि एक दिन में हुए मृतकों  की सबसे ज्यादा संख्या है. वहीं पिछले 24 घंटों में 72,939 लोग इस वायरस को मात देने में कामयाब रहे हैं. अब तक 34,71,783 लोग इस खतरनाक वायरस को मात देने में कामयाब रहे हैं. 

यह भी पढ़ें :गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराई गईं भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी

भारत में इस वक्त 9 लाख 19 हजार एक्टिव केस हैं. यानी कि इनका इलाज या तो अस्पताल में चल रहा है या फिर हल्के फुलके लक्षणों के कारण होमआइसोलेशन में हैं. महाराष्ट्र, कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है, जहां पिछले 24 घंटों में 23,577 नए मामले सामने आए हैं. इस राज्य में ही एक दिन में 380 लोगों की मौत हुई है, जोकि किसी भी राज्य में एक ही दिन में हुई सबसे ज्यादा मौतें हैं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यह भी पढ़ें:  कोरोना वायरस संक्रमण ने नौकरियां छीनीं, अब गुजर-बसर के लिए पीएफ का सहारा

संक्रमितों के मामले में महाराष्ट्र के बाद आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु का नंबर आता है, जहां क्रमश: 10 हजार 418, 9 हजार 540, 6 हजार 568 और 5 हजार 584 लोग इसकी चपेट में आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 77.7 प्रतिशत लोग ठीक हो रहे हैं, तो वहीं मृतक दर दो प्रतिशत के नीचे 1.6 फीसदी पर बना हुआ है. ICMR के अनुसार पिछले 24 घंटों में 11.29 लाख लोगों के सैंपल जुटाए गए जबकि अब तक कुल 5,29,34,433 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है.