काशी में भगवान शिव का अपमान: भड़के बनारसी, बंद करानी पड़ी शूटिंग

बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े की फिल्म ‘लव यू शंकर’ की शूटिंग वाराणसी में चल रही है। देवी देवताओं के पोस्टर को लेकर जागृति फाउण्डेशन ने आपत्ति जताई है।

bollywood actor shreyas talpade film love you shankar shooting stop in varanasi

वाराणसी। कहते हैं काशी के कण-कण में भगवान शिव वास करते हैं। शायद यही कारण है की जब एक फिल्म की शूटिंग के दौरान भगवान शिव का अपमान हुआ तो लोग भड़क उठे। आलम ये हुआ की पुलिस को शूटिंग बंद करानी पड़ी। तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ।

श्रेयस तलपड़े हैं फिल्म में हीरो

बॉलीवुड के एक्टर श्रेयस तलपड़े अभिनीत फिल्म ‘लव यू शंकर’ की शूटिंग इन दिनों वाराणसी में चल रही है। इसका एक हिस्सा प्रसिद्द अस्सी घाट पर सुबह-ए-बनारस के मंच के सामने स्टेज बनाकर फिल्माया जा रहा है।

bollywood actor shreyas talpade film love you shankar shooting stop in varanasi

ये भी पढ़ेंः गन्ना किसानों को राहत: योगी सरकार ने 45 दिनों में किया 6000 करोड़ का भुगतान

इस स्टेज पर फिल्माए जा रहे गाने में नाच रही महिलाओं के अश्लील कपड़ों और बैकड्राफ्ट में लगे देवी देवताओं के पोस्टर को लेकर जागृति फाउण्डेशन ने आपत्ति जताई और जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा से इस शूटिंग को जल्द से जल्द रोकने की मांग की है। फि‍लहाल वि‍वाद के बाद शूटिंग को स्‍थगि‍त कर दि‍या गया है। जागृति फाउंडेशन के महाासचिव व सामाजिक कार्यकर्ता रामयश मिश्र ने इस सम्बन्ध में सम्बंधित थाने में मुकदमा दर्ज करवाने की बात भी कही है।

bollywood actor shreyas talpade film love you shankar shooting stop in varanasi

भक्ति की आड़ में अश्लीलता

रामयश मिश्रा ने बताया कि अस्सी घाट पर चल रही फिल्म लव यू शंकर की शूटिंग के दौरान खुलेआम भक्ति के गानों पर अश्लील डांस को शूट किया जा रहा है। अभीनेता श्रेयस तलपड़े व अभिनेत्री तनीषा मुखर्जी अभिनीत फिल्म लव यू शंकर फिल्म के निर्माता तेजस देसाई है और इसका निर्देशन राजीव रूईया कर रहे है।

bollywood actor shreyas talpade film love you shankar shooting stop in varanasi

ये भी पढ़ेंः पीएम आवास योजना पर लगी नजर, 60 फीसदी अभ्यर्थी मिले अपात्र

अस्सी घाट पर फिल्म की शूटिँग के दौरान भक्ति गीत ओम जय जगदीश हरे भजन को एडवांस मॉडल रूप में रेप की तर्ज पर शूट किया जा रहा है, जिसमें देवाताओं के लगे फोटो के आगे अर्धनग्न लड़के-लड़कियां डांस कर रहे थे।

आशुतोष सिंह

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें - Newstrack App