Besabriyaan Lyrics – Arijit Singh\, Chhichore (2019)

Besabriyaan Lyrics – Arijit Singh, Chhichore (2019)

रास्ते भागे पाँव से आगे
ज़िंदगी से चल कुछ और भी माँगें
रास्ते भागे पाँव से आगे
ज़िंदगी से चल कुछ और भी माँगें
क्यूँ सोचना है जाना कहाँ?
जाएँ वहीं ले जाए जहाँ बेसब्रियाँ
बेसब्रियाँ, बेसब्रियाँ, बेसब्रियाँ
क़दमों पे तेरे बादल झुकेंगे
जब तक तुझे अहसास है
जागीर तेरी, तेरा ख़ज़ाना
ये तिश्नगी है, ये प्यास है
क्यूँ रोकना अब ये कारवाँ?
जाएँ वहीं ले जाए जहाँ बेसब्रियाँ
बेसब्रियाँ, बेसब्रियाँ, बेसब्रियाँ
क्या ये उजाले? क्या ये अँधेरे?
दोनों से आगे हैं मंज़र तेरे
क्यूँ रोशनी तू बाहर तलाशे?
तेरी मशालें हैं अंदर तेरे
क्यूँ ढूँढना पैरों के निशाँ?
जाएँ वहीं ले जाए जहाँ बेसब्रियाँ
बेसब्रियाँ, बेसब्रियाँ, बेसब्रियाँ

See more at AZ songs lyrics