
बिहार के दरभंगा में विधायक संजय सरावगी को विरोध का सामना करना पड़ा.
दरभंगा के लहेरिया सराय स्टेशन के समीप चट्टी गुमटी से कबिलपुर रोड का शिलान्यास करने पहुंचे धनगर विधायक संजय सरावगी का लोगों ने जबर्दस्त विरोध किया. शहर के वार्ड 46 के अंतर्गत बाबू साहेब कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उनका विरोध हुआ.
मिथिला स्टूडेंट यूनियन (एमएसयू) के जिलाध्यक्ष अभिषेक झा की अगुआई में विरोध कर रहे स्थानीय प्रदर्शनकारियों का कहना था कि लोकसभा चुनाव से पहले भी शिलान्यास हुआ था, पर वह आज तक नहीं बना. अब शिलान्यास नहीं करने देंगे. सड़क बनाएं और उद्धाटन करें.
विधायक के कार्यक्रम स्थल पर जाने के दौरान विधायक ने वीडियो बना रहे एक निजी चैनल के पत्रकार का मोबाइल छीन लिया. जब उसने परिचय दिया और हंगामा किया तो मोबाइल वापस कर दिया. वह पत्रकार उद्घाटन समारोह के दौरान स्वयं प्रदर्शनकारियों में भी शामिल था.