
England Vs Australia: Adil Rashid की गुगली में उलझे फिंच, ऐसे हुए बोल्ड... देखें Video
England Vs Australia: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और आखिरी टी-20 (Eng Vs Aus 3rd T20) मुकाबला साउथैम्पटन में खेला गया, जिसको ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) ने 5 विकेट से जीत लिया. इसी के साथ इंग्लैंड (England Cricket Team) ने सीरीज को 2-1 से जीत लिया. तीसरे मैच में इंग्लैंड 145 रन ही बना सका. जिसको ऑस्ट्रेलिया ने काफी कोशिशों से पूरा किया. मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) की 39 रन की नाबाद पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को जीत हासिल हुई, जिसके लिए उनको मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया. आदिल रशीद (Adil Rashid) ने ऑस्ट्रेलिया को एक वक्त पर बैकफुट पर ला दिया था. उन्होंने तीन विकेट झटके, जिसमें एरॉन फिंच (Aaron Finch) को उन्होंने शानदार गुगली डालकर बोल्ड मारा. जिसका वीडियो काफी तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.
ऑस्ट्रेलिया एक समय 3 विकेट खोकर 87 रन बना चुका था. उनको 57 गेंद पर 59 रन बनाने थे. उस वक्त आदिल रशीद गेंदबाजी करने आए. शानदार बल्लेबाजी कर रहे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच को चलता किया. रशीद ने बॉल डाली, जो ग्राउंट पर टिप्पा खाकर स्टम्प्स में घुस गई. एरॉन फिंच उस वक्त 39 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे.
देखें Video:
Siri, show me the perfect googly...
— England Cricket (@englandcricket) September 8, 2020
Look no further
Live clips: https://t.co/I4P2yq86cT#ENGvAUSpic.twitter.com/K3h6T7Hxuc
इंग्लैंड की तरफ से जॉनी बेयरस्टो ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए. उनके अलावा कोई इंग्लैंड का बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सका. एडम जैम्पा को 2 विकेट मिले. उनके अलावा एस्टन आगर, केन रिचर्डसन, जोश हैजलवुड और मिशेल स्टार्क को 1-1 विकेट मिला.
ऑस्ट्रेलिया के लिए 146 रन का लक्ष्य काफी छोटा था. लेकिन उनको यह हासिल करने में पसीने छूट गए. आदिल रशीद की गेंदबाजी के आगे सभी बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए. मिशेल मार्श और एस्टन आगर ने संभलकर खेला और आखिरी ओवर में जीत हासिल की.