Coronavirus India Updates: झारखंड में कोरोना संक्रमण से 14 और मौतें, 2676 नये मामले

Coronavirus India Updates : केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 33,23,950 लोग ठीक हुए, जिसके बाद मरीजों के ठीक होने की दर 77.65 प्रतिशत हो गई.

Coronavirus India Updates: झारखंड में कोरोना संक्रमण से 14 और मौतें, 2676 नये मामले

प्रतीकात्मक तस्वीर

Coronavirus India Updates :भारत में कोरोना संकट लगातार बढ़ता ही जा रहा है. देश में एक दिन में कोविड-19 के 75,809 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर मंगलवार को 42,80,422 हो गए. वहीं 1,133 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 72,775 हो गई.  देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) की स्थिति को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान, स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण और नीति आयोग के सदस्य डॉ वी के पॉल मौजूद रहे. स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि देश में 5 करोड़ टेस्ट हो गए हैं.

Coronavirus India Updates:

Sep 09, 2020 06:02 (IST)
झारखंड में कोरोना संक्रमण से 14 और मौतें, 2676 नये मामले
झारखंड में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 14 और मरीजों की मौत होने के साथ ही राज्य में महामारी से होने वाली मौतों की संख्या 496 पहुंच गयी है.स्वास्थ्य विभाग द्वारा देर रात जारी बुलेटिन के अनुसार, संक्रमण के 2676 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में अभी तक कुल 55,296 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.