Coronavirus India Updates : पुडुचेरी में कोविड के 292 नए मामले आए सामने, 11 और लोगों की हुयी मौत

Coronavirus India Updates :भारत में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रह है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार (रविवार सुबह 8 बजे से लेकर सोमवार सुबह 8 बजे तक) लगातार दूसरे दिन 90 हजार से ज्यादा मामले सामने आए. पिछले 24 घंटों में अब तक सबसे ज़्यादा 90,802 नए मामले सामने आए हैं.

Coronavirus India Updates : पुडुचेरी में कोविड के 292 नए मामले आए सामने, 11 और लोगों की हुयी मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर

Coronavirus India Updates :भारत में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रह है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार (रविवार सुबह 8 बजे से लेकर सोमवार सुबह 8 बजे तक) लगातार दूसरे दिन 90 हजार से ज्यादा मामले सामने आए. पिछले 24 घंटों में अब तक सबसे ज़्यादा 90,802 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या  42,04,613 हो गई है. वहीं इस दौरान 1016 लोगों की मौत हुई है, कुल मृतकों की संख्या 71,642 हो गई है. राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है. हालांकि राहत की बात यह है कि रिकवरी रेट दिल्ली में 87 प्रतिशत तक पहुंच गया है. 

Coronavirus India Updates:

Sep 08, 2020 06:48 (IST)
पुडुचेरी में कोविड के 292 नए मामले आए सामने, 11 और लोगों की हुयी मौत
पुडुचेरी में कोविड के 292 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 11 लोगों की और मौत इस वायरस हो गयी है. इसके साथ ही राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 325 हो गयी है. 
Sep 08, 2020 06:19 (IST)
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के 2,017 नए मामले सामने आए
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 2,017 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या 47,280 तक पहुंच गयी है.  जिनमें 22,177 लोग ठीक हो चुके हैं.