रिया की गिरफ्तारी पर 'सेक्रेड गेम्स' की एक्ट्रेस का ट्वीट- रिया के माता-पिता को इस मुश्किल समय में ताकत दे...

बॉलीवुड से लगातार ट्विटर पर रिएक्शन आ रहे हैं. यह रिएक्शन रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) की गिरफ्तारी को लेकर है. अब 'सेक्रेड गेम्स (Sacred Games)' की एक्ट्रेस ने भी अपना रिएक्शन दिया है.

रिया की गिरफ्तारी पर 'सेक्रेड गेम्स' की एक्ट्रेस का ट्वीट- रिया के माता-पिता को इस मुश्किल समय में ताकत दे...

रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) की गिरफ्तारी पर 'सेक्रेड गेम्स' की एक्ट्रेस का यूं आया रिएक्शन

खास बातें

  • रिया चक्रवर्ती हुईं गिरफ्तार
  • बॉलीवुड से आ रहे हैं रिएक्शन
  • 'सेक्रेड गेम्स' की एक्ट्रेस ने किया ट्वीट
नई दिल्ली:

बॉलीवुड से लगातार ट्विटर पर रिएक्शन आ रहे हैं. यह रिएक्शन रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) की गिरफ्तारी को लेकर है. आज रिया चक्रवर्ती को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने गिरफ्तार कर लिया है. पिछले तीन दिन से एनसीबी उनसे पूछताछ कर रही थी. जैसे ही रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) की गिरफ्तारी की खबर सोशल मीडिया पर आई तो उन्हें लेकर रिएक्शन आने शुरू हो गए. बॉलीवुड एक्ट्रेस और 'सेक्रेड गेम्स (Sacred Games)'  में नजर आईं कुब्रा सैत (Kubbra Sait) ने भी ट्वीट किया है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

'सेक्रेड गेम्स (Sacred Games)' की एक्ट्रेस कुब्रा सैत (Kubbra Sait) ने रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) की गिरफ्तारी पर अपना रिएक्शन देते हुए  ट्वीट में लिखा है, 'यह ब्रह्मांड रिया के माता-पिता को इस मुश्किल समय में ताकत दे. एनसीबी ने गिरफ्तार किया है. अब भी हत्यारी नहीं है...मीडिया सर्कस आपकी शाम की चाय की बातचीत के बारे में मैं सोच सकती हूं...' कुब्रा सैत के अलावा बॉलीवुड डायरेक्टर हंसल मेहता भी अपना रिएक्शन दे चुके हैं.

बता दें कि रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) से ड्रग्स मामले को लेकर 3 दिन से पूछताछ चल रही थी. उनके भाई शौविक चक्रवर्ती को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का निधन हुआ था. उनके निधन के बाद से ही रिया चक्रवर्ती और उनका परिवार कई जांच एजेंसियों की पड़ताल से गुजर रहा है.