शख्स ने SIM कार्ड में बनाई सोनू सूद की तस्वीर, देखकर एक्टर ने दिया ऐसा जबरदस्त Reply

क ट्विटर यूजर ने सिम कार्ड में सोनू सूद (Sonu Sood Pic on SIM card) की तस्वीर बनाई. जिस पर एक्टर ने शानदार रिप्लाई दिया है. उनका रिएक्शन लोगों का खूब पसंद आ रहा है.

शख्स ने SIM कार्ड में बनाई सोनू सूद की तस्वीर, देखकर एक्टर ने दिया ऐसा जबरदस्त Reply

शख्स ने SIM कार्ड में बनाई सोनू सूद की तस्वीर, एक्टर ने दिया ऐसा रिएक्शन

कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के दौरान बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने जरूरतमंदों की लोगों की मदद कर, सभी का दिल जीत लिया है. जो भी उनसे किसी भी प्रकार मदद मांगता है तो सोनू सूद उनकी मदद कर रहे हैं. जिस तरह वो लोगों की मदद कर रहे हैं, उनके देश के साथ-साथ विदेशों में भी उनके फैन्स बनते जा रहे हैं. उनके फैन्स ट्वटिर पर उनके टैग कर उनके लिए पेटिंग बना रहे हैं. सोमिन नाम के एक ट्विटर यूजर ने सिम कार्ड में सोनू सूद (Sonu Sood Pic on SIM card) की तस्वीर बनाई. जिस पर एक्टर ने शानदार रिप्लाई दिया है. उनका रिएक्शन लोगों का खूब पसंद आ रहा है.

सोनू सूद को टैग करते हुए यूजर ने फोटो पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, 'सोनू सूद सर, आपकी फोटो मैंने सिम कार्ड पर पेंट की है. आपको कैसी लगी? हमें आप पर गर्व है सर'

अभिनेता ने मजाकिया अंदाज में जीभ वाले इमोजी के साथ जवाब दिया और लिखा, "10G नेटवर्क"

एक घंटे से भी कम समय पहले साझा किए जाने के बाद से, सूद की पोस्ट को 21 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं और संख्या केवल बढ़ रही है. साथ ही हजार से ज्यादा रि-ट्वीट और 400 से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं. लोगों ने ऐसे मजेदार रिएक्श्न्स दिए हैं...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com