Chetan Bhagat ने अर्थव्यवस्था को लेकर कसा तंज, बोले- केवल 5% भारतीयों को छोड़कर बाकि लोग...

चेतन भगत (Chetan Bhagat) ने अर्थव्यवस्था को लेकर भी ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Chetan Bhagat ने अर्थव्यवस्था को लेकर कसा तंज, बोले- केवल 5% भारतीयों को छोड़कर बाकि लोग...

चेतन भगत (Chetan Bhagat) का ट्वीट हुआ वायरल

खास बातें

  • चेतन भगत ने अर्थव्यवस्था को लेकर साधा निशाना
  • चेतन भगत ने कहा कि केवल 5% लोगों को छोड़कर...
  • चेतन भगत का अर्थव्यवस्था को लेकर किया ट्वीट हुआ वायरल
नई दिल्ली:

मशहूर लेखक चेतन भगत (Chetan Bhagat) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. चेतन भगत अपनी किताबों के साथ-साथ अपने बेबाक विचारों के लिए भी खूब जाने जाते हैं. समसामयिक मुद्दों पर चेतन भगत (Chetan Bhagat) बेबाकी से अपनी राय भी पेश करते हैं. हाल ही में उन्होंने अर्थव्यवस्था को लेकर भी ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि 5% लोगों के अलावा बाकी भारतीय अर्थव्यवस्था की परवाह क्यों नहीं करते हैं. उन्हें लगता है कि इसका उनसे सीधा कोई नाता नहीं है. चेतन भगत के इस ट्वीट को लेकर यूजर भी खूब कमेंट कर रहे हैं.

चेतन भगत (Chetan Bhagat) ने अपने ट्वीट में लिखा, "केवल 5 फीसदी भारतीयों को छोड़कर बाकि लोग अर्थव्यवस्था की चिंता क्यों नहीं करते हैं. उन्हें लगता है कि इससे उनका सीधा कोई नाता नहीं है. सस्ते 4जी डाटा का मतलब है दिमाग का बाकी मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाना. वे केवल मनोरंजन और भावनाओं से भरपूर न्यूज चाहते हैं, अर्थव्यवस्था की तो बिल्कुल भी नहीं." इसके अलावा भी चेतन भगत ने कई ट्वीट किये, जिसमें उन्होंने जीडीपी और नौकरियों का भी जिक्र किया. इसमें चेतन भगत ने लिखा, "कम जीडीपी, कम नौकरियां, अधिक हताशा, ट्विटर पर अधिक गुस्सा और नफरत."

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें कि चेतन भगत (Chetan Bhagat) की कई फेमस किताबों पर बॉलीवुड में फिल्में बनी हैं, जो काफी सुपरहिट रही हैं. इन फिल्मों में आमिर खान की '3 इडियट्स', सलमान खान की 'किक', आलिया भट्ट और अर्जुन कपूर की '2 स्टेट्स' और सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'काय पो छे!' जैसी फिल्में शामिल हैं. हाल ही में उनकी नई बुक 'वन अरेंज्ड मर्डर' का सिनेमाई ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसमें एक्टर विक्रांत मैसी का जबरदस्त अंदाज देखने को मिला है. किताब का ट्रेलर देखकर यह अंदाजा लगा सकते हैं कि यह कहानी दो दोस्त की है जिसमें से एक की शादी हो जाती है और फिर एक मर्डर...