
रिया को एनसीबी ने मंगलवार को अरेस्ट किया
Sushant Singh Rajput Case: सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में ड्रग्स से संबंधित एंगल की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी NCB ने बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty)को गिरफ्तार कर दिया है. लगातार तीन दिन की पूछताछ के बाद एनसीबी ने मंगलवार को रिया को अरेस्ट किया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रिया ने सुशांत सिंह राजपूत के लिए ड्रग्स का इंतजाम करने की बात स्वीकारी है. यही नहीं, उन्होंने कुछ मौकों पर ड्रग्स लेने की बात भी मानी है. सूत्र बताते हैं कि जब रिया और उसके भाई शोविक को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की गई तो रिया रोने लगी.
यह भी पढ़ें
Rhea Chakraborty की गिरफ्तारी पर हंसल मेहता का ट्वीट- न आत्महत्या के लिए उकसाने, न ही मनी लॉन्डरिंग, न ही हत्या...
रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी पर सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति का आया रिएक्शन तो Ankita Lokhande ने यूं किया कमेंट
रिया की गिरफ्तारी पर 'सेक्रेड गेम्स' की एक्ट्रेस का ट्वीट- रिया के माता-पिता को इस मुश्किल समय में ताकत दे...
रिया से रविवार को एनसीबी ने इस मामले में पहली बार करीब छह घंटे की पूछताछ की थी. 28 वर्षीय अभिनेत्री सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे बल्लार्ड एस्टेट स्थित एनसीबी (NCB) दफ्तर पहुंची थीं. रिया को मंगलवार को भी पूछताछ के लिए तलब किया गया था.
गिरफ्तारी के बाद रिया मामले में क्या-क्या हुआ और आगे की संभावना
-रिया चक्रवर्ती को मेडिकल चैकअप के लिए अस्पताल ले जाया गया. गिरफ्तारी के बाद उनका कोविड-19 टेस्ट भी हुआ.
- वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये रिया की जल्द ही कोर्ट में पेशी होगी.
-नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी अब उनकी कस्टडी नहीं चाहता.
-ड्रग मामलों की इस जांच एजेंसी के अनुसार, उसे वह सबूत और जानकारी मिल गई है जिसकी जरूरत थी.
- कोर्ट इस बारे में फैसला करेगी कि क्या रिया को जेल भेजा जाना चाहिए.
-रिया की लीगल टीम सेशन कोर्ट के समक्ष उनके लिए जमानत की मांग करेगी.
सुशांत केस : NCB ने रिया चक्रवर्ती को किया गिरफ्तार