गिरफ्तारी के बाद रिया चक्रवर्ती के मामले में आगे क्‍या?

लगातार तीन दिन की पूछताछ के बाद एनसीबी ने मंगलवार को रिया को अरेस्‍ट किया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रिया ने सुशांत सिंह राजपूत के लिए ड्रग्‍स का इंतजाम करने की बात स्‍वीकारी है.

गिरफ्तारी के बाद रिया चक्रवर्ती के मामले में आगे क्‍या?

रिया को एनसीबी ने मंगलवार को अरेस्‍ट किया

नई दिल्ली:

Sushant Singh Rajput Case: सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में ड्रग्‍स से संबंधित एंगल की जांच कर रहे नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो यानी NCB ने बॉलीवुड एक्‍ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty)को गिरफ्तार कर दिया है. लगातार तीन दिन की पूछताछ के बाद एनसीबी ने मंगलवार को रिया को अरेस्‍ट किया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रिया ने सुशांत सिंह राजपूत के लिए ड्रग्‍स का इंतजाम करने की बात स्‍वीकारी है. यही नहीं, उन्‍होंने कुछ मौकों पर ड्रग्‍स लेने की बात भी मानी है.  सूत्र बताते हैं कि जब रिया और उसके भाई शोविक को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की गई तो रिया रोने लगी.

रिया से रविवार को एनसीबी ने इस मामले में पहली बार करीब छह घंटे की पूछताछ की थी. 28 वर्षीय अभिनेत्री सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे बल्लार्ड एस्टेट स्थित एनसीबी (NCB) दफ्तर पहुंची थीं. रिया को मंगलवार को भी पूछताछ के लिए तलब किया गया था.

गिरफ्तारी के बाद रिया मामले में क्‍या-क्‍या हुआ और आगे की संभावना 
-रिया चक्रवर्ती को मेडिकल चैकअप के लिए अस्‍पताल ले जाया गया. गिरफ्तारी के बाद उनका कोविड-19 टेस्‍ट भी हुआ.
- वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिये रिया की जल्‍द ही कोर्ट में पेशी होगी.
-नॉरकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो यानी एनसीबी अब उनकी कस्‍टडी नहीं चाहता.
-ड्रग मामलों की इस जांच एजेंसी के अनुसार, उसे वह सबूत और जानकारी मिल गई है जिसकी जरूरत थी. 
- कोर्ट इस बारे में फैसला करेगी कि क्‍या रिया को जेल भेजा जाना चाहिए.
-रिया की लीगल टीम सेशन कोर्ट के समक्ष उनके लिए जमानत की मांग करेगी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सुशांत केस : NCB ने रिया चक्रवर्ती को किया गिरफ्तार