हिरासत में एक्ट्रेस: ड्रग मामले में सामने आया नाम, तेजी से हो रही जांच

ड्रग मामले में गिरफ्तार की गईं कन्नड़ अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी को सोमवार को अदालत में पेश किया गया। बता दें, कि उन्हें पांच दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Published by Monika Published: September 7, 2020 | 5:04 pm
Rragini Dwivedi

अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी को पांच दिनों की हिरासत में (social media)

सुशांत सिंह राजपूत केस में जब से ड्रग मामले की पुष्ठी हुई हैं तब से इस केस ने नया मोड़ ले लिया हैं। जिसमें तमाम बड़े एक्टर्स के ड्रग लेने का मामला भी सामने आ रहा है।

अभिनेत्री अदालत में पेश

इसी बीच ड्रग मामले में एक और अभिनेत्री को हिरासत में लिया गया हैं। ड्रग मामले में गिरफ्तार की गईं कन्नड़ अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी को सोमवार को अदालत में पेश किया गया। बता दें, कि उन्हें पांच दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। रागिनी के साथ ही नियाज नाम के व्यक्ति को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। इस बात की जानकारी केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) ने दी।

हुई थी छापेमारी

पहले भी चार सितंबर को सीसीबी ने अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी और दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था गिरफ्तारी से पहले रागिनी के घर छापा मारकर तलाशी ली थी। सीसीबी टीम सुबह छह बजे रागिनी के घर पहुंची और तलाशी के बाद उन्हें दफ्तर लाकर घंटों पूछताछ की थी।

View this post on Instagram

RISE …….. 👸 Photo credit @queeromania

A post shared by Ragini dwivedi (@rraginidwivedi) on

ये भी पढ़ें… कांप उठा UP: टीचर पर चली ताबड़तोड़ गोलियां, भीड़ ने बीच सड़क पर किया इंसाफ

मिला था नोटिक

बुधवार को रागिनी को नोटिस भेजकर पेश होने को कहा था।लेकिन रागिनी ने वकीलों के जरिए सोमवार तक का समय मांगा था। जिसके तहत उन्हें शुक्रवार को पेश होना था। बंगलूरू पुलिस आयुक्त कमल पंत ने कहा था, गुरुवार को हमने आरटीओ में क्लर्क रवि को गिरफ्तार किया था। रवि और राहुल खुद ड्रग्स के लती हैं और दोनों पेडलर के तौर पर बड़ी-बड़ी पार्टियां में जाते थे और विदेशियों से ड्रग्स लेकर उसे लोकल मार्केट में वितरित करते थे।

ये भी पढ़ेंः मलाइका बीमार: अर्जुन को कोरोना होने से हुआ ये हाल, प्यार के बीच नहीं आया वायरस

रागिनी का करियर

आपको बता दें, की रागिनी एक अभिनेत्री और मॉडल हैं ,मुख्य रूप से कन्नड़ फिल्मों में काम करती है। एक मॉडल के रूप में, वह 2008 की फेमिना मिस इंडिया साउथ प्रतियोगिता की उपविजेता रही और 2009 के पैंटालून्स फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में रिचीफ फेमिना मिस ब्यूटीफुल हेयर अवार्ड जीता।

ये भी पढ़ेंः कोरोना मचाएगा महातबाही! 24 घंटों में आये इतने मामले, मौतों का आंकड़ा बढ़ा

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें - Newstrack App