
कोरोनावायरस की लड़ाई को लेकर कांग्रेस का मोदी सरकार पर हमला. (फाइल फोटो)
7 सितंबर तक भारत ने कोरोनावायरस (India Coronavirus) के मामलों में ब्राज़ील को पीछे छोड़ दिया है और दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना वाले देशों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गया है. इस मौके पर कांग्रेस ने मोदी सरकार की कोशिशों को लेकर उसपर हमला बोला है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने कहा कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना की लड़ाई के लिए 21 दिनों की बात की थी, लेकिन आज 166 दिन बीत जाने पर भी देश कोरोना का महाभारत देख रहा है.' उन्होंने कहा कि 'कोरोना से युद्ध तो जारी है, लेकिन सेनापति नदारद हैं.'
यह भी पढ़ें
Covid-19 में अकेले रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल के मामले में SC का सरकारों को आदेश- बेहतर हलफनामा दें
ब्राजील छूटा पीछे, भारत कोरोनावायरस के मामले में अब पूरी दुनिया में दूसरे नंबर पर
Coronavirus India LIVE Updates: देश में 42 लाख के पार पहुंची Covid-19 संक्रमितों की संख्या, करीब 9 लाख केस एक्टिव
उन्होंने कहा, 'मोदी जी ने 24 मार्च, 2020 को कहा था कि महाभारत का युद्ध 18 दिनों तक चला था. कोरोना से जीतने में 21 दिन लगेंगे. 166 दिनों बाद देश कोरोना का महाभारत देख रहा है. लोग मर रहे हैं लेकिन मोदी जी मोर को दाना खिला रहे हैं.' सुरजेवाला ने कहा कि जब रोम जल रहा था नीरो बंसी बजा रहा था के तर्ज पर जब देश कोरोना से जूझ रहा है और मोदी जी मोर को दाना खिला रहे हैं. उन्होंने लॉकडाउन को लेकर कहा कि जिस तरह से लॉकडाउन लागू किया गया वो देश के इतिहास में सबसे बड़े तुगलकी फैसले के रूप में जाना जाएगा. उन्होंने कहा कि 'हम चाहते हैं कि कोरोना की बढ़ोत्तरी से लेकर इससे लड़ने की विफलता और आगे की चुनौती के हर सवाल का प्रधानमंत्री जवाब दें.'
LIVE: Special Congress Party Briefing by Shri @rssurjewala, I/ C, Communication via video conferencing https://t.co/r3ER18qS0G
— Congress (@INCIndia) September 7, 2020
उन्होंने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि 'कोरोना से युद्ध तो जारी है, पर सेनापति नदारद हैं. कोरोना से लड़ाई में मोदी सरकार पूरी तरह निकम्मी व नाकारा साबित हुई है. भारत प्रतिदिन कुल कोरोना मामलों में पहले नंबर पर; प्रतिदिन कोरोना मृत्यु दर में पहले नंबर पर; संक्रमण डबल होने की दर में पहले नंबर पर; कुल संक्रमित मामलों में दूसरे नंबर पर; सक्रिय मामलों में दूसरे नंबर पर; कुल मौतों में तीसरे नंबर पर है.'
उन्होंने भीलवाड़ा का उदाहरण देते हुए कहा, 'भीलवाड़ा जैसे इलाक़े छत्तीसगढ़ जैसे राज्य के मॉडल से केद्र सरकार सीख ले सकती थी लेकिन नहीं लिया। मोदी सरकार का अप्रोच अभी भी टॉप डाउन है बॉटम टू टॉप का नहीं है.'
इस दौरान सुरजेवाला ने बिहार चुनाव और कंगना रानौत-शिवसेना विवाद पर भी टिप्पणी की. उन्होंने बिहार में सुशांत सिंह वाले बीजेपी के स्टिकर पर कहा कि 'नीतीश कुमार और बीजेपी के पास बिहार में बाढ़ और प्रशासनिक ज़िम्मेदारियों में कोताही को लेकर कोई जवाब नहीं है. लोगों को समस्या से ध्यान बंटाने के लिए उनके पास सिर्फ सुशांत और रिया का मामला है.' वहीं कंगना वाले मामले में उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस आपके आलोचना के अधिकार की रक्षा करेगी, इसलिए कंगना रानौत जो कि राजनीतिक एजेंडे के मुंबई और महाराष्ट्र को बदनाम कर रही हैं, उनको सुरक्षा मुहैय्या करायी गई है.'
Video: भारत कोरोनावायरस के मामले में अब पूरी दुनिया में दूसरे नंबर पर