
कविता कौशिक (Kavita Kaushik) ने FAU-G गेम पर शेयर किया मीम
खास बातें
- कविता कौशिश का ट्वीट हुआ वायरल
- एक्ट्रेस ने सेयर किया मीम
- FAU-G पर बना Mummy-G गेम
टीवी की दबंग पुलिस अफसर चंद्रमुखी चौटाला यानी कविता कौशिक (Kavita Kaushik) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव नजर आ रही हैं. वह अक्सर अपनी फोटो और वीडियो साझा कर फैंस के बीच मौजूदगी दर्ज कराती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से एक मीम शेयर किया है. दरअसल, कविता द्वारा शेयर किए गए फोटो में हाल ही में लॉन्च हुए अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के गेम 'FAU-G' की तर्ज पर 'FIR' सीरियल के कैरेक्टर्स को लेकर 'Mummy-G' का पोस्टर डिजाइन किया गया है, जिस पर लिखा है, 'फीयरलेस और बोल्ड.'
Now who did this Recieved via watsapp pic.twitter.com/320IwwuiMO
— Kavita (@Iamkavitak) September 7, 2020
यह भी पढ़ें
डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर खुद को कहा धन्यवाद तो TV एक्ट्रेस ने ली चुटकी, बोलीं- अपनी मोहब्बत में दीवाना...
शराब की लाइन में लगे लोगों को एक्ट्रेस ने दी रूह-अफ्जा पीने की सलाह, बोलीं- गर्मी में लाइन में कहां झीक रहे...
टीवी एक्ट्रेस का 'फूल वर्षा' पर आया ट्वीट, बोलीं- यही तेल मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए ट्रेन में डाल...
एक्ट्रेस कविता कौशिक (Kavita Kaushik) ने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "अब ये किसने किया, व्हाट्सऐप के जरिए मिला." एक्ट्रेस कविता कौशिक के इस पोस्ट पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें, भारत में PUBG मोबाइल के बैन होने के बाद भारतीय खेल उद्योग के दिग्गज विशाल गोंडल और एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने नया गेम FAU-G लॉन्च किया है.
एफएयू-जी (बोलने में फौजी से मेल खाता नाम) हालांकि इसे 'फियरलेस एंड यूनाइटेड-गार्ड्स' के नाम से जाना जाएगा. वहीं, गेम को लेकर किए गए ट्वीट के मुताबिक इस गेम से कमाए गए प्रॉफिट का 20 प्रतिशत अक्षय कुमार द्वारा बनाए गए ऐप 'भारत के वीर' को जाएगा. हालांकि, एफएयू-जी कब रिलीज़ होगा, इसको लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है. यह भी स्पष्ट नहीं है कि गेम केवल मोबाइल डिवाइसों तक सीमित होगा या इसका पीसी वर्ज़न भी जारी किया जाएगा.