
'पिया तू अब तो आजा' गाने पर दो बुजुर्ग महिलाओं (Two Ladies Dancing Video) ने किया जबरदस्त डांस
खास बातें
- दो बुजुर्ग महिलाओं का डां इन दिनों हो रहा है वायरल
- दोनों महिलाएं हेलन के गाने पर जबरदस्त अंदाज में डांस कर रही हैं
- बुजुर्ग महिलाओं का डांस स्टेप बेहद जबरदस्त है
'पिया तू अब तो आ जा' गाना तो आपको याद ही होगा, यह गाना है ही ऐसा आज के समय में भी कोई इसे सुने तो झूमने को मजबूर हो जाएगा. इस गाने से जुड़ा एक वाक्या इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल बात यह है कि हाल ही में दो बुजुर्ग महिलाओं का हेलेन का गाना 'पिया तू अब तो आ जा' पर धमाकेदार डांस करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. ये दोनों महिलाएं सड़कों के बीचोंबीच जबरदस्त डांस कर रही हैं. खास बात यह है कि इन दोनों ने साड़ी पहनकर जिस देसी अंदाज में डांस किया इसे देखने के बाद कोई भी इन दिनों का दीवाना हो जाएगा. इस वीडियो में दोनों महिलाएं जिस एनर्जी के साथ डांस कर रही हैं उसे देखने के बाद हेलेन भी दंग रह जाएंगी.
इस वीडियो को एक दिन पहले ही इंस्टाग्राम से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक हजारों की संख्या में लाइक्स और कमेंट मिल चुके हैं. लोग इस वीडियो को जमकर कमेंट कर रहे हैं. कर रहे हैं. जहां तक इस वायरल वीडियो की बात करें इसमें दो औरतें डांस करती रहती हैं तभी एक शख्स भी बीच में आ जाता है लेकिन दोनों बुजुर्ग महिलाओं की एनर्जी देखने के बाद वह साइड में खड़ा हो जाता है.