Kangana Ranaut ने Video शेयर कर बताया, मुंबई ऑफिस पहुंचे हैं BMC अधिकारी, सपना टूटने का वक्त...

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) लिखती हैं कि बीएमसी वाले मेरे ऑफिस को माप रहे हैं और मेरे ऑफिस को अपने कब्जे में ले लिया है. साथ ही वह मेरे पड़ोसियों को परेशान कर रहे हैं...

Kangana Ranaut ने Video शेयर कर बताया, मुंबई ऑफिस पहुंचे हैं BMC अधिकारी, सपना टूटने का वक्त...

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने शेयर किया VIDEO

खास बातें

  • कंगना के मुंबई वाले ऑफिस में पहुंचे बीएमसी अधिकारी
  • कंगना रनौत का ट्वीट हुआ वायरल
  • कंगना रनौत ने ट्वीट करते हुए लिखा- सपना टूटने का वक्त आ गया है
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) में तनातनी के बीच कंगना रनौत को लेकर यह खबर आ रही है की उन्हें Y कैटेगरी की सुरक्षा दी जाएगी. वहीं कंगना जनौत ने अपने ऑफिस का एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, 'यह मुंबई में मेरा मणिकर्णिका फिल्म का ऑफिस है, जिसे मैंने पंद्रह साल मेहनत कर के कमाया है, मेरी जिंदगी में एक ही सपना था, मैं जब भी फिल्म निर्माता बनूं तो मेरे पास खुद का ऑफिस हो. मगर लगता है यह सपना टूटने का समय आ गया है. आज वहां अचानक बीएमसी के अधिकारी आए और वह मेरा ऑफिस तोड़ने वाले हैं. वह वहां रखी चीजों को माप रहे हैं.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कंगना ने दो वीडियो शेयर किया है जिसमें से एक वीडियो में 7 शख्स दिखाई दे रहें हैं, सातों ने फेस मास्क पहन रखा है और वह एक बड़ी सी डाइनिंग टेबल के पास खड़े हैं. उनमें से दो शख्स बैठे हैं और उसमें से एक शख्स पेपर पर कुछ लिखते हुए दिखाई दे रहे हैं. जबकि 4 लोग खड़े हैं.  कंगना रनौत आगे लिखती हैं कि बीएमसी वाले मेरे ऑफिस को माप रहे हैं और मेरे ऑफिस को अपने कब्जे में ले लिया है. साथ ही वह मेरे पड़ोसियों को परेशान कर रहे हैं . सिर्फ इतना ही नहीं बीएमसी के अधिकारियों ने कहा है कि वो जो मैडम है, उसकी करतूत का परिणाम सबको भरना होगा.....

बता दें कि बता दें कि कंगना रनौत कहा था कि शिवसेना सांसद संजय राउत ने उन्हें मुंबई न लौटने को कहा है. जिसके बाद एक्ट्रेस ने चुनौती देते हुए कहा कि वह 9 सितंबर को मुंबई लौट रही हैं. इसी मामले में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने कहा था कि एक्ट्रेस को सुरक्षा मुहैया करानी जानी चाहिए. फिलहाल कंगना मनाली अपने घर पर हैं. बता दें कि कंगना रनौत ने मुंबई शहर की तुलना पीओके से की थी. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि मुंबई अब पीओके जैसा क्यों महसूस हो रहा है. कंगना की इस बात को लेकर बॉलीवुड कलाकार भी भड़के नजर आए थे. तापसी पन्नू से लेकर सोनू सूद तक ने मुंबई शहर को लेकर कंगना के ट्वीट का जवाब दिया था.