कोविड-19: दिल्ली में होम आइसोलेशन के मामलों में 80 प्रतिशत बढ़ोतरी, कंटेनमेंट जोन 65 प्रतिशत बढ़े

राष्ट्रीय राजधानी में बीते 16 दिनों के दौरान कोविड-19 के घर पर पृथक-वास के मामलों में 80 प्रतिशत की वृद्धि हुई और इसके साथ ही इस अवधि के दौरान निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या बढ़कर 976 हो गई. आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी सामने आई है.

कोविड-19: दिल्ली में होम आइसोलेशन के मामलों में 80 प्रतिशत बढ़ोतरी, कंटेनमेंट जोन 65 प्रतिशत बढ़े

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी में बीते 16 दिनों के दौरान कोविड-19 के घर पर पृथक-वास के मामलों में 80 प्रतिशत की वृद्धि हुई और इसके साथ ही इस अवधि के दौरान निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या बढ़कर 976 हो गई. आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी सामने आई है.

बीते कुछ दिनों से कोरोना वायरस के नए और इलाज करा रहे रोगियों के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी से शनिवार को घर पर पृथक-वास में रह रहे लोगों की संख्या एक बार फिर करीब एक महीने के बाद बढ़कर पांच अंकों में पहुंच गई है. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पांच सितंबर को दिल्ली में कोविड-19 के पृथक-वास वाले मामलों की संख्या 10,514 थी जबकि एक दिन पहले यह आंकड़ा 9,822 था.

दिल्ली में 21 अगस्त को घर पर पृथक-वास के मामलों की संख्या 5,818 थी, इसलिये उस तारीख से 16 दिनों में मामलों में 80 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो चुकी है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार इसी तरह निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या भी 21 अगस्त को 589 से बढ़कर पांच सितंबर को 976 हो गई.

दिल्ली सरकार अपनी कोविड-19 प्रबंधन रणनीति के तहत बीते कुछ महीनों से घर पर पृथक-वास के लिये काफी जोर दे रही है. खासतौर पर उन मरीजों के लिये इस पर अधिक जोर दिया जा रहा है जिनमें लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं. चिकित्सा विशेषज्ञों ने चेताया है कि बिना लक्षण वाले मरीज जिनकी जांच नहीं हुई हो और वे खुले में घूम रहे हों, वे दिल्ली में बीते एक हफ्ते या उससे कुछ ज्यादा समय में नए मामलों की बढ़ती संख्या की एक वजह हो सकते हैं.

दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 2,973 नए मामले सामने आए थे जो बीते 71 दिनों में एक दिन में सामने आए सर्वाधिक मामले हैं. राष्ट्रीय राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1.88 लाख हो गई है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हालांकि स्थिति के पूरी तरह नियंत्रण में होने का दावा कर रहे हैं. 

सितंबर में लगातार बीते पांच दिनों से 2,000 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. शनिवार को यहां 38,000 से ज्यादा नमूनों की जांच की गई. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी किये गए बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान 24 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,538 हो गई. शनिवार को इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढकर 19,870 हो गई जबकि एक दिन पहले यह आंकड़ा 18,842 था.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

 राष्ट्रीय राजधानी में जून में संक्रमण के मामलों में काफी तेज बढ़ोतरी देखने को मिली थी और 23 जून को एक दिन में सबसे ज्यादा 3,947 मामले सामने आए थे जो अब तक के सर्वाधिक हैं. वहीं 26 जून को संक्रमण के 3,460 नए मामले मिले थे जो पांच सितंबर से पहले एक दिन में सर्वाधिक थे.

अगस्त के आखिरी हफ्ते से ही घर पर पृथक-वास में रहने वालों और निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)