NVS Recruitment 2020:  नवोदय विद्यालय समिति 454 शिक्षकों के पदों पर करेगी भर्ती, इतनी मिलेगी सैलरी

NVS Recruitment 2020: नवोदय विद्यालय समिति ने शिक्षकों के पद पर वैकेंसी की घोषणा की है. इच्छुक उम्मीदवार ईमेल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. नौकरी कॉन्ट्रैक्ट बेस्ड होगी.

NVS Recruitment 2020:  नवोदय विद्यालय समिति 454 शिक्षकों के पदों पर करेगी भर्ती, इतनी मिलेगी सैलरी

NVS Recruitment 2020: नवोदय विद्यालय समिति ने 454 शिक्षकों के पदों पर भर्ती की घोषणा की है.

नई दिल्ली:

NVS Recruitment 2020: नवोदय विद्यालय समिति ने शिक्षकों के पद पर वैकेंसी की घोषणा की है. इच्छुक उम्मीदवार ईमेल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. नौकरी कॉन्ट्रैक्ट बेस्ड होगी. शिक्षकों को गोवा, गुजरात, महाराष्ट्र, दमन, दीव और दादरा और नगर हवेली के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालयों (Jawahar Navodaya Vidyalayas) में मौजूदा रिक्त पदों पर भर्ती किया जाएगा. इस प्रक्रिया के जरिए 454 पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी, जिसमें से 73 रिक्तियां संकाय-सह-प्रणाली-प्रशासक पद पर होंगी. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 11 सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे. 

Apply Online

NVS Recruitment 2020: किन पदों पर होगी कितनी भर्तियां
- पीजीटी (PGT)- 98 पद
- टीजीटी (TGT)- 283 पद
- संकाय-सह-प्रणाली-प्रशासक - 73 पद
 
ये होगा पे स्केल
- पीजीटी (PGT)- सामान्य स्टेशन Rs.27500 प्रति माह, हार्ड स्टेशन (जिला कच्छ / डांग / रत्नागिरी) Rs.32500 प्रति माह.

-  टीजीटी (TGT)- सामान्य स्टेशन Rs.26250 प्रति माह, हार्ड स्टेशन (जिला कच्छ / डांग / रत्नागिरी) Rs.31250 प्रति माह

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पंजीकरण की तारीखें और प्रक्रिया
- भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख- 11 सितंबर

- आवेदन करने का तरीका:  उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फॉर्म भरकर conpune20@gmail.com पर भेजना होगा.