पंजाब और चंडीगढ़ में कोरोना के मामले बढ़े, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय अपनी टीम भेजेगा

पंजाब में अब तक 60,013 मामले सामने आ चुके हैं और 15731 एक्टिव केस, चंडीगढ़ में अब तक 5268 मामले सामने आ चुके हैं

पंजाब और चंडीगढ़ में कोरोना के मामले बढ़े, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय अपनी टीम भेजेगा

प्रतीकात्मक फोटो.

नई दिल्ली:

कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय पंजाब और चंडीगढ़ में अपनी टीम भेज रहा है. पंजाब में अब तक 60,013 मामले सामने आ चुके हैं और इस समय 15731 एक्टिव केस हैं. जबकि 1739 मरीजों की मौत हो चुकी है. चंडीगढ़ में अभी तक 5268 मामले सामने आ चुके हैं और 2095 एक्टिव मामले हैं.

दो मेंबरों की टीमों में एक मेंबर PGIMER चंडीगढ़ का कम्युनिटी मेडिसिन एक्सपोर्ट होगा और दूसरा नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल का एपिडेमियोलॉजिस्ट होगा. यह टीम 10 दिनों के लिए पंजाब और चंडीगढ़ में तैनात रहेगी.

केंद्रीय टीम का काम राज्य और केंद्र शासित प्रदेश के जन स्वास्थ्य के लिए कंटेनमेंट, सर्विलांस, टेस्टिंग और कोरोना मरीज़ की क्लीनिकल मैनेजमेंट में मदद करना है. केंद्रीय टीम का लक्ष्य होगा कि किस तरह से मौतों को कम किया जाए और ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान बचाई जाए.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com