एक्ट्रेस पर हमला: वर्क आउट के दौरान हुआ ऐसा, वीडियो वायरल

एमटीवी स्पिल्टविला 11 की कंटेस्टेंट रहीं संयुक्ता हेगड़े अपनी फोटोज और वीडियोज के चलते सुर्खियों में रहती हैं। दक्षिण भारतीय फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस संयुक्ता आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरों के चलते सुर्खियों में रहती हैं।

Published by suman Published: September 6, 2020 | 9:34 am
Modified: September 6, 2020 | 9:36 am
samyukta hegde

,एक्ट्रेस संयुक्ता हेगड़े के साथ मारपीट, ड्रेस पर हुआ विवाद, सोशल मीडिया से

मुंबईः  एमटीवी स्पिल्टविला 11 की कंटेस्टेंट रहीं संयुक्ता हेगड़े अपनी फोटोज और वीडियोज के चलते सुर्खियों में रहती हैं। दक्षिण भारतीय फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस संयुक्ता आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरों के चलते सुर्खियों में रहती हैं।  लेकिन इस बार उनके साथ हुई मारपीट की वजह से चर्चा में है।

बेंगलुरु के एक पब्लिक पार्क में थीं, जहां उनके साथ दुर्व्यवहार हुआ है। इस दौरान उनके साथ गाली गलौज और मारपीट की गई। एक्ट्रेस का आरोप है कि स्पोर्ट्स ड्रेस पहन कर वर्कआउट कर रही थी और इसके कारण ही उनपर हमला किया गया। संयुक्ता का आरोप है कि कविता रेड्डी ने उन पर हमला किया।

 

यह पढ़ें…सुशांत केस: CBI के डायरेक्टर खुद करें जांच, जल्द खुलासे के लिए उठी मांग

 

View this post on Instagram

Leave the road, take the trails. When I was a teen i would read about how people travel, discover new places, leave their city life behind, forget about being wealthy and i would call these people fools because their whole life is a vacation. Formal education and the society norms makes us so career driven, makes us feel like we are obligated to compete, chase success, make money, have a family, shape their future but I've grown up to only realise that our society doesn't teach us how to be happy, believe in ourselves, make our own rules, follow our heart, forget about everything and just live So here I am few years later realizing that these years, once gone won't come back. So you do you ❤ Be happy 😊 The society will keep making its rules on "how to live life" but only you know how to live yours . . . @goproindia @gopro #liveandletlive #happinessisachoice #nofilter #goprophotooftheday #thankyouuniverse #gopro #goprohero8

A post shared by Samyuktha Hegde (@samyuktha_hegde) on

 

संयुक्ता हेगड़े  पर हमला

संयुक्ता हेगड़े शुक्रवार को अपने दोस्तों के साथ पार्क में वर्कआउट के लिए गई थीं। लेकिन, इस दौरान कविता संयुक्ता और उनकी दोस्त का वीडियो बनाने लगी। इस पर जब एक्ट्रेस ने आपत्ति जाहिर की तो कविताने एक्ट्रेस की फ्रेंड पर हमला कर दिया। संयुक्ता हेगड़े के सार्वजनिक स्थान पर स्पोर्ट्स ड्रेस पहनने पर विरोध जताते हुए उन्हें खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया।

 

संयुक्ता का कहना है कि कविता ने लड़कियों के कपड़ों की पसंद को लेकर सवाल उठाए और उन पर हमला किया।  उन्होंने कहा कि ‘क्या तुम लोग कैबरे डांसर्स हो? इतने छोटे कपड़े क्यों पहने हैं? अगर इस तरह के कपड़े पहनने के बाद कोई कुछ होता है, तो किसी के पास रोते हुए मत जाना।

 

 

शेयर किया वीडियो 

इस घटना का वीडियो संयुक्ता हेगड़े ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें  कविता ने संयुक्ता और उनकी फ्रेंड पर बरसते हुए उनसे दुर्व्यवहार करती है। संयुक्ता हेगड़े ने बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर और शहर के पुलिस अधिकारी के ट्विटर अकाउंट को टैग करते हुए ट्वीट किया, कविता रेड्डी द्वारा हमारे साथ दुर्व्यवहार किया गया। इसके गवाह और अधिक वीडियो साक्ष्य हैं। मैं आपसे अनुरोध करती हूं। यह गलत है।’

 

यह पढ़ें…शिक्षक दिवस पर वर्चुअल जश्न: इस भाषा के विकास पर चर्चा, याद आए राधाकृष्ण

 

 

ऋचा चड्ढा नाराज

संयुक्ता हेगड़े का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिस पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने नाराजगी जाहिर की है। वीडियो शेयर करते हुए ऋचा ने लिखा- ‘सिर्फ इसलिए कि किसी ने आपके अनुसार कपड़े नहीं पहने, आपको उनके प्रति आरोप लगाने या उन्हें थप्पड़ मारने का अधिकार नहीं देता। दुनिया को और अधिक नैतिक पुलिसिंग की जरूरत नहीं है, विशेष रूप से पवित्र चाचीओं से बिल्कुल नहींय़ सम्मान 2 Way रोड है।’

न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें - Newstrack App