
IPL 2020 का जारी हुआ शेड्यूल (file photo)


क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 का पूरा शेड्यूल आ चूका हैं। इस साल IPL के 13वें सीजन का पहला मैच में 19 सितंबर को होने जा रहा हैं।
शुरू होगी जंग
इसकी सुचना आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने रविवार को खुद ही हैं । यूएई में होने वाले ड्रीम 11 इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के कार्यक्रम की घोषणा की। सीजन 19 सितंबर को अबू धाबी में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एक ब्लॉकबस्टर संघर्ष के साथ शुरू होगा।
IPL का शेड्यूल जारी
19 सितंबर को मुंबई और चेन्नई के बीच पहला मुकाबला#ipl2020schedule pic.twitter.com/r0ffPIMdFG
— Newstrack (@newstrackmedia) September 6, 2020
ये भी पढ़ें… रिया गिरफ्तार होंगी: वकील ने प्यार को बनाया हथियार, दिया ये बड़ा बयान
जिसके बाद शनिवार को टूर्नामेंट के बाद, रविवार को दुबई में अपने पहले गेम की मेजबानी करेगा, जब सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच सोमवार को तीसरा मैच होगा।
शाम का मुकाबला
-टूर्नामेंट 19 सितंबर से शुरू होकर 53 दिनों तक चलेगा। IPL फाइनल 10 नवंबर को होगा। इस बार IPL के 10 डबल हेडर (एक दिन में दो मैच) मुकाबले खेले जाएंगे।
-इस बार शाम के मुकाबले 7:30 बजे से खेले जाएंगे। आयोजकों ने नियमित समय से 30 मिनट आगे आने का फैसला किया है जो कि पहले रात 8 बजे था।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।
न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें - Newstrack App