देश में संक्रमण के 86,432 नए मामले आने से शनिवार को संक्रमितों की संख्या 40,23,179 हो गयी.
Coronavirus India Updates: स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 70,072 मरीजों के ठीक होने के साथ देश में संक्रमण से उबर चुके मरीजों की संख्या 31,07,223 हो गयी है. इस तरह देश में स्वस्थ होने की दर 77.23 प्रतिशत हो गयी है. कोविड-19 के मामले में मृत्यु दर भी घटकर 1.73 प्रतिशत हो गयी है. वर्तमान में 8,46,395 मरीजों का उपचार चल रहा है. कुल संक्रमितों का यह 21.04 प्रतिशत है. देश में संक्रमण के 86,432 नए मामले आने से शनिवार को संक्रमितों की संख्या 40,23,179 हो गयी. संक्रमण से 1089 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 69,561 हो गयी है.
उत्तराखंड में कोविड-19 के 950 नये मामले सामने आयेउत्तराखंड में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 950 नये मामले सामने आए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है. बुलेटिन के अनुसार इस महामारी से 18 और लोगों की मौत हो गई. राज्य में अब संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 23,961 हो गई और महामारी से मरने वालों की संख्या 330 हो गई. बुलेटिन के अनुसार राज्य में अभी 7,575 मरीजों का इलाज चल रहा है.
बिहार में कोविड-19 से नौ और लोगों की मौत
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,727 नए मामले सामने आए और महामारी से नौ और मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी.
झारखंड में संक्रमण से 15 लोगों की मौतें, 1758 नये मामलेझारखंड में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 15 और लोगों की मौत हो गयी जिससे मृतक संख्या 462 पर पहुंच गयी. संक्रमण के 1758 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 49797 हो गयी.
छत्तीसगढ़ में 1172 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टिछत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 1172 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 41,806 हो गई है.
हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 से चार और मरीजों की मौत, संक्रमण के 188 नए मामलेहिमाचल प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 188 नए मामले सामने आए और इस महामारी से चार और मरीजों की मौत हो गई.
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 1566 नये मामले, 14 और लोगों की मौतराजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या शनिवार को बढ़कर 1122 हो गयी वहीं राज्य में संक्रमण के 1566 नये मामले सामने आए हैं.
महाराष्ट्र में 20,801 नये मामले सामने आये, एक दिन में अब तक की सर्वाधिक संख्या
महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 20,801 मामले सामने आये, जो अब तक किसी एक दिन की सर्वाधिक संख्या है. इसके साथ ही, राज्य में कुल मामले बढ़ कर 8,83,862, हो गये.
हरियाणा में कोविड-19 के एक ही दिन में सर्वाधिक 2,289 नए मामले, 22 की मौतहरियाणा में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक ही दिन में सर्वाधिक 2,289 नए मामले सामने आए जबकि इसी अवधि में सर्वाधिक 22 मरीजों की मौत हो गई.
पंजाब में कोविड-19 से 69 और लोगों की मौत, 1,515 नये मामले सामने आयेपंजाब में शनिवार को कोविड-19 से 69 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,808 पहुंच गई जबकि संक्रमण के 1,515 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 61,527 हो गई है.