'मुंबई की पीओके से तुलना' संबंधी कमेंट को लेकर कंगना रनौत और महाराष्‍ट्र सरकार आमने-सामने

महाराष्‍ट्र के गृह मंत्री (Maharashtra Home Minister) अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने शुक्रवार को कहा कि यदि कंगना यहां असुरक्षित महसूस करती हैं तो उन्‍हें यहां पर रुकने का कोई अधिकार नहीं है.

मुंबई:

Anger on Kangana Ranaut comment: बॉलीवुड एक्‍टर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) द्वारा मुंबई की तुलना तालिबान शासित पाकिस्‍तान के कब्‍जे वाले कश्‍मीर (पीओके) से करने संबंधी कमेंट को लेकर महाराष्‍ट्र के सियासी जगत से तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है. महाराष्‍ट्र के गृह मंत्री (Maharashtra Home Minister) अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने शुक्रवार को कहा कि यदि कंगना यहां असुरक्षित महसूस करती हैं तो उन्‍हें यहां पर रुकने का कोई अधिकार नहीं है. राज्‍य के गृह मंत्री देशमुख ने कहा, हमने देखा है कि मुंबई पुलिस के जवानों ने कोरोना महामारी (coronavirus pandemic)के दौरान किस तरह अपनी जान का 'बलिदान' किया है. एक एक्‍टर की ओर से हमारी पुलिस के लिए ऐसी बात कहना किसी तरह से ठीक नहीं है.

कंगना रनौत ने मुंबई को बताया POK तो सोनू सूद बोले- सलाम करोगे तभी सलामी मिलेगी और 

उन्‍होंने कहा कि हम इसकी निंदा करते हैं. मुंबई और महाराष्‍ट्र की हमारी पुलिस सुरक्षा करती है. यदि कोई मुंबई या महाराष्‍ट्र में रहते हुए खुद को असुरक्षित महसूस करता है तो उसे यहां रहने का कोई हक नहीं है.

BJP सांसद बोले 'किसी के पिता की जागीर है मुंबई?' तो कंगना ने दिया चैलेंज..

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

देशमुख का यह बयान 33 साल की कंगना रनौत की ओर से दिए गए बयान में जवाब में आया है. कंगना इस समय हिमाचल में हैं और उन्‍होंने महाराष्‍ट्र और यहां की सत्‍तारूढ़ शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन के खिलाफ अपना बयान दोहराया है.उन्‍होंने ट्वीट करके कहा, कई लोग मुझे मुंबई वापस नहीं आने को लेकर धमकी दे रहे हैं, इसलिए मैंने अब आने वाले सप्‍ताह में 9 सितंबर को मुंबई की यात्रा करने का निर्णय लिया है. मैं वह टाइम पोस्‍ट करूंगी जब मैं मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड करूंगी. किसी के बाप में हिम्‍मत हो तो रोक ले.'  

गौरतलब है कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने मुंबई वाले ट्वीट को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. एक्ट्रेस ने शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) के बयान पर जवाब देते हुए ट्वीट किया था. दरअसल, शिवसेना नेता संजय राउत ने कंगना रनौत पर मुंबई पुलिस का अपमान करने का आरोप लगाते हुए उन्हें मुंबई वापस न लौटने की सलाह दी थी. इस पर कंगना रनौत ने कहा था कि मुंबई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर जैसा क्यों महसूस हो रही है. इस कमेंट को लेकर कंगना की आम जनता से लेकर बॉलीवुड सितारों ने आलोचना की.