महाराष्ट्र में कोविड-19 के 18,105 नए मरीज मिले, अब तक छह लाख से अधिक लोग ठीक हुए

महाराष्ट्र में गुरुवार को एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 18,105 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,43,844 हो गई.

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 18,105 नए मरीज मिले, अब तक छह लाख से अधिक लोग ठीक हुए

प्रतीकात्मक तस्वीर

मुंबई:

महाराष्ट्र में गुरुवार को एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 18,105 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,43,844 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि 391 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 25,586 हो गई. फिलहाल राज्य में 2,05,428 उपचाराधीन मरीज हैं. विभाग ने कहा कि गुरुवार को 13,988 और मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जिसके बाद अभी तक 6,12,484 मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य की राजधानी मुम्बई में गुरुवार को कोविड-19 के 1,526 नये मरीज सामने आये और 37 मरीजों की जान चली गयी. इसी के साथ यहां इस महामारी के अबतक 1,50,095 मामले सामने आये हैं और 7,764 लोग इस वायरस से जान गंवा चुके हैं.

शहर में फिलहाल 21,439 कोविड-19 मरीज उपचाररत हैं. पुणे में को कोविड-19 के 1,873 नये मरीज सामने आये और 47 मरीजों की मौत हो गयी. इसी के साथ इस शहर में इस महामारी के अबतक 1,06,428 मामले सामने आये हैं और 2,654 लोग इस वायरस से जान गंवा चुके हैं. राज्य में 43,72,697 लोगों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है.

बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में COVID-19 के सबसे ज्यादा 83,883 नए केस सामने आए. इससे, देश में संक्रमितों का आंकड़ा 38 लाख के पार चला गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 83,883 नए मामले दर्ज किए गए हैं. यह एक दिन में आए कोरोना मामलों का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इस दौरान, 1043 लोगों की वायरस की वजह से जान गई है. वहीं, देश में कोरोना से कुल मौतों का आंकड़ा 67,376 पर पहुंच गया है.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com