रिया- शोविक का राज खुला: सुशांत को देते थे ड्रग्स! मिले ये सबूत

सुशांत केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती अब अपने ही बयानों पर घिरती नजर आ रही हैं । एनसीबी सुशांत केस के ड्रग्स एंगल से संबंधित मामले में अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

Published by suman Published: September 4, 2020 | 9:24 am
rhea sushant

मुश्किल में पड़ सकते हैं रिया और शौविक, सोशल मीडिया से

मुंबई:   एक्टर सुशांत केस में सीबीआई मामले की जांच लगातार चल रही है। वहीं केस में ड्रग एंगल सामने आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) भी इस केस में अलग-अलग एंगल से जांच में लगी है। एनसीबी सुशांत केस के ड्रग्स एंगल से संबंधित मामले में अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

 

यह पढ़ें….रिया के घर रेड: अधिकारियों ने की बड़ी कार्रवाई, ड्रग्स पर हुआ ये खुलासा

 

इस केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती अब अपने ही बयानों पर घिरती नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर उनके भाई शोविक चक्रवर्ती  और रिया के वॉट्सऐप चैट्स सामने आए हैं, जिसमें ड्रग्स को लेकर दोनों के बीच बातचीत हो रही है।

बड्स’ खरीदने

रिया चक्रवर्ती ने अपने टीवी इंटरव्यू को दौरान इस बात को कबूल किया था कि सुशांत मारूआना लेते थे, लेकिन ड्रग्स नहीं। हाल ही में रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती की नई  वॉट्सऐप चैट लीक हुई है, जिसमें वह खुद अपने भाई से ड्रग की डिमांड कर रही हैं।  चैट में रिया अपने भाई को किसी के लिए ‘बड्स’ खरीदने के लिए कहती हैं। लीक हुईं चैट्स  15 मार्च 2020 की है।

 

rhea brother
फाइल

दिन में 4 फूंकता

रिया, शोविक चक्रवर्ती को मैसेज में लिखती हैं कि वो दिन में 4 फूंकता है, इसलिए उसी ढंग से प्लान करना।रिप्लाई में शोविक लिखते हैं कि क्या उसे बड चाहिए। रिया चक्रवर्ती की कई चैट्स इसी तरह सामने आई हैं। जिसके बाद रिया लिखती हैं, हां बड( BUD) भी। रिया के इस मैसेज के बाद शोविक ने कहा, ठीक है। हम 5 ग्राम बड ले सकते हैं ये 20 सिगरेट  हो गए।

 

यह पढ़ें..देश की इस सीक्रेट फोर्स ने ड्रैगन को किया हैरान, लद्दाख में छुड़ा दिए चीनी सेना के छक्के

 

rhea chakraborty
फाइल

 

कोकीन से ज्यादा महंगा

बता दें कि बड (BUD) एक तरह का ड्रग है, जिसकी मुंबई में काफी डिमांड है। ये विदेशों से मुंबई लाया जाता है और कोकीन से ज्यादा महंगा मिलता है। इस चैट से दोनों भाई-बहन की मुश्किलों को बढ़ा सकती हैं। इस केस में एनसीबी ने अब तक 2 ड्रग्स पैडलर गिरफ्तार किए हैं। एनसीबी को ये भी सबूत मिले हैं कि शोविक कई ड्रग्स पैडलर के संपर्क में था।