वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस का एक्शन, दोनों रईसजादे गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने दो रईसजादों को एक वीडियो वायरल (Viral Video) होने के बाद गिरफ्तार कर लिया है.

वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस का एक्शन, दोनों रईसजादे गिरफ्तार

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. (सांकेतिक तस्वीर)

खास बातें

  • दोनों रईसजादे चढ़े पुलिस के हत्थे
  • दंपति के साथ की थी बदसलूकी
  • ट्विटर पर वायरल हुआ था वीडियो
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने दो रईसजादों को एक वीडियो वायरल (Viral Video) होने के बाद गिरफ्तार कर लिया है. ये दोनों बाहरी रिंग रोड पर कार में शराब पी रहे थे और एक दंपति से बदसलूकी करते हुए उनको धमकी दे रहे थे. पुलिस के मुताबिक सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें शराब के नशे में चूर दो लड़के बाहरी रिंग रोड पर एक दंपति से बदसलूकी कर रहे हैं और शराब का गिलास दिखाकर कह रहे हैं कि पीड़ित उनकी गाड़ी का नंबर नोट कर ले. आरोपी युवक को गालियां भी दे रहे हैं.

ये वीडियो ट्विटर पर वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने शिकायतकर्ता अक्षित नंदा से संपर्क किया और उनका बयान दर्ज किया. पुलिस ने जांच के बाद वीडियो में दिख रहे दोनों आरोपियों करण चोपड़ा और सतप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया. उनकी कार को भी जब्त कर लिया है. दोनों रईसजादे पश्चिम विहार के रहने वाले हैं. इनके खिलाफ धमकी देने और झगड़ा करने का मामला दर्ज किया गया है. नशे में कार चलाने का चालान भी किया जा रहा है.

VIDEO: पंजाब में कारसवार युवक ने पुलिसकर्मी को गाड़ी से दूर तक घसीटा

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com