लद्दाख में तनाव के बीच बोले आर्मी चीफ- LAC पर हालात नाजुक, हर चुनौती का सामना करने को तैयार

आर्मी चीफ ने शुक्रवार को बताया कि जवानों का मनोबल ऊंचा है. हालात गंभीर है. सुरक्षा के मुताबिक एहतियात कदम उठाए गए हैं. चीन के हरकतों को देखते हुए कुछ तैनाती की गई है. यथास्थिति को बरकरार रखेंगे. 

लद्दाख में तनाव के बीच बोले आर्मी चीफ- LAC पर हालात नाजुक, हर चुनौती का सामना करने को तैयार

लद्दाख में बोले आर्मी चीफ जनरल नरवणे- जवानों का मनोबल काफी ऊंचा

खास बातें

  • सीमा पर हालात नाजुक : आर्मी चीफ
  • हर किसी चुनौती के लिए तैयार हैं हम : सेना प्रमुख
  • जवानों का मनोबल काफी ऊंचा है : आर्मी चीफ
नई दिल्ली:

भारत-चीन के मध्य सीमा पर तनातनी (India-China Face off) के बीच सेना की तैयारियों का जायजा लेने लद्दाख (Ladakh) पहुंचे सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे (Army Chief General Manoj Mukund Naravane) ने कहा कि हम हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि सीमा पर हालात नाजुक है. सुरक्षा के मद्देनजर कदम उठाए गए हैं. समस्या का हल बातचीत से हो सकता है. सेना प्रमुख जनरल नरवणे ने हालात का जायजा लिया. इस बीच, लगातार पांचवे दिन भारत और चीन के सैन्य अधिकारियों के बीच चुशूल में सीमा पर तनाव घटाने के लिये बातचीत जारी है.

आर्मी चीफ ने शुक्रवार को बताया कि जवानों का मनोबल ऊंचा है. हालात गंभीर है. सुरक्षा के मुताबिक एहतियात कदम उठाए गए हैं. चीन के हरकतों को देखते हुए कुछ तैनाती की गई है. यथास्थिति को बरकरार रखेंगे. 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे ने कहा कि कल लेह पहुंचने के बाद मैंने अलग-अलग जगहों पर ऑफिसर्स से बात की और स्थिति का जायजा लिया. जवानों का मनोबल बहुत ऊंचा है वो हर चुनौती का सामना करने को तैयार हैं. मैं यकीनन कह सकता हूं कि हमारे जवान न केवल भारतीय सेना बल्कि देश का भी नाम रोशन करेंगे. 

READ ALSO:मुद्दों को सुलझा कर आगे बढ़ना ही एक तरीका है, चीन के साथ सीमा विवाद पर सरकार ने कहा

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें कि पैंगोंग के दक्षिणी इलाके में हुए 29-30 अगस्त को सेना की कार्रवाई के बाद उनका यह दौरा अहम माना जा रहा है. इधर पैंगोंग के उत्तर में भी तनाव बढ़ा है. दोनों देशों की सेनाएं बात कर तनाव घटाने की कोशिश में जुटी हैं, लेकिन बॉर्डर टेंशन बढ़ी है.

वीडियो: भारत-चीन सीमा पर गश्त के दौरान भारतीय सैनिक की मौत