
प्रतीकात्मक तस्वीर
हरियाणा के मुरथल में दो ढाबों के 75 कर्मचारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद दोनों ढाबों को बृहस्पतिवार को सील कर दिया गया. यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी. सोनीपत के उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने पीटीआई-भाषा को फोन पर बताया कि इनमें से 65 कर्मचारी अमरिक-सुखदेव ढाबे के हैं जबकि 10 अन्य संक्रमित कर्मचारी दूसरे ढाबे के हैं.
यह भी पढ़ें:दिल्ली में कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल, पिछले 24 घंटे में 2737 नए मरीज मिले
ये दोनों ढाबे सोनीपत के मुरथल में स्थित हैं और दिल्ली से करीब 50 किलोमीटर दूर हैं. उपायुक्त ने बताया कि दोनों ढाबों को अगले आदेश तक सील कर दिया गया है और संक्रमितों के सम्पर्क में आये लोगों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
दिल्ली के अस्पतालों में एक बार फिर बेड की किल्लत
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com