
भारत में कोविड- 19 मामलों की संख्या 37,69,523 हो गई है.
Coronavirus India Updates: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़ कर 29 लाख के आंकड़े को पार कर गई है. साथ ही, अंतिम 10 लाख मरीज सिर्फ 17 दिनों में स्वस्थ हुए, जबकि इससे पहले इतनी ही संख्या में मरीजों के स्वस्थ होने में 22 दिन लगे थे. स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या कोविड-19 के इलाजरत मरीजों की संख्या से 21 लाख से अधिक हो गई है. मंत्रालय ने कहा कि 12 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में संक्रमण से उबरने की दर राष्ट्रीय औसत 76.98 प्रतिशत से अधिक है. देश में कोविड-19 के 8,01,282 मरीज इलाजरत हैं, जो कुल मामलों का 21.26 प्रतिशत है. वहीं, भारत में लगातार छठे दिन 60,000 से अधिक लोग इस रोग से उबरे हैं. भारत में कोविड- 19 के 78,357 नए मामले सामने आने के बाद बुधवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 37 लाख के आंकड़े को पार कर 37,69,523 हो गई. पिछले 24 घंटे में 1,045 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 66,333 हो गई.
Coronavirus Updates in Hindi:
झारखंड में बुधवार को कोरोना वायरस के 1029 नए मामले आए तथा 10 मरीजों की मौत हुई.
पंजाब में बुधवार को एक दिन में कोविड-19 से रिकॉर्ड 106 लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में इस महामारी के चलते जान गंवाने वालों की कुल संख्या 1,618 हो गई है.