
सुशांत को 14 जून को अपने आवास पर मृत पाया गया था (फाइल फोटो)
Sushant Singh Rajput case: 'सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को नवंबर 2019 में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी मैनेजर श्रुति मोदी (Manager Shruti Modi)ने बताया था कि उन्हें (सुशांत) की बेहद जरूरत है.बॉलीवुड एक्टर का इलाज करने वाले डॉक्टरों में से एक ने मुंबई पुलिस को (Mumbai Police) यह जानकारी दी. इस वर्ष जनवरी में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने डॉक्टरों से एक बार फिर सुशांत को अस्पताल में भर्ती करने को कहा था. हालांकि रिया में बाद में कहा था कि बॉलीवुड एक्टर ने इससे इनकार कर दिया और वे अपनी बहन के पास चंडीगढ़ जाना चाहते हैं.
डॉक्टरों ने पुलिस को बताया- सुशांत राजपूत को था गहरा डिप्रेशन, दवाएं कर दी थीं बंद
सुशांत का इलाज करने वाले दो साइक्रेटिस्ट में से एक ने अपने बयान में बताया है कि सुशांत को नवंबर में मुंबई में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यह डॉक्टर सुशांत की 14 जून को हुई मौते के मामले में सीबीआई जांच का हिस्सा है. अस्पताल के इलाज का इंतजाम करने वाले डॉक्टर ने मुंबई पुलिस को बताया कि उसे पिछले साल 25 नवंबर को श्रुति मोदी का काल आया था. श्रुति ने सुशांत के फोन से यह कॉल किया था और बॉलीवुड एक्टर से मिलने के लिए कहा था. इस डॉक्टर के अनुसार, उसी रात श्रुति ने फिर फोन किया था और मीटिंग कैंसल कर दी थी. डॉक्टर के अनुसार, सुशांत ने कहा था कि वे हमेशा खुद को भयभीत महसूस करते हैं.
इस डॉक्टर ने कहा, '27/11/2019 को श्रुति मोदी ने मुझे व्हाट्एप पर मैसेज पर उसी दिन शाम तीन बजे का अपाइंटमेंट फिक्स किया. वह मेरे क्लीनिक में अकेली आई थीं और झसे सुशांत के चेकअप और इलाज का आग्रह किया. उन्होंने कहा था कि उसे (सुशांत को) इलाज की बेहद जरूरत है. उन्होंने यह भी पूछा था कि क्या मैं उसे (सुशांत को) भर्ती कर सकता हूं.' इस डॉक्टर ने बताया, उन्होंने हिंदुजा हेल्थ केयर अस्पताल फोन करके सुशांत को स्पेशन प्राइवेट रूम में एडमिट करने को लेकर डॉक्टरों से चर्चा की थी. उन्होंने गोपनीयता (confidentiality) बरतने को कहा था. सुशांत को इसी दिन अस्पताल में भर्ती किया गया था.
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : NDTV उन दस्तावेज़ों के आधार पर रिपोर्ट कर रहा है, जो सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जांच का हिस्सा रहे हैं, क्योंकि जांचकर्ताओं का फोकस उनके मानसिक स्वास्थ्य पर रहा है. NDTV की रिपोर्ट में सिर्फ उन्हीं तथ्यों को सामने लाया गया है, जो केस को समझने के लिए आवश्यक हैं, आधिकारिक रिकॉर्ड पर आधारित हैं, और जांचकर्ताओं की जानकारी में लाए गए हैं.
(अगर आपको सहायता की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ के पास जाएं)
हेल्पलाइन :
1) वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्थ : 1860-2662-345 / 1800-2333-330 (24 घंटे उपलब्ध)
2) TISS iCall - 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)