
England Vs Pakistan: सरफराज अहमद ने छोड़ी इतनी आसान स्टम्पिंग, लोगों ने जमकर किया Troll
England Vs Pakistan: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीसरा टी-20 (Eng Vs Pak 3rd T20) मुकाबला मैनचेस्टर में हुआ, जिसको पाकिस्तान ने 5 रन से जीत लिया. मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने 86 रन की शानदार पारी खेली. जिसके लिए उनको मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया. इस मैच में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) को भी खिलाया गया था. न उनकी बल्लेबाजी आई और न वो विकेट के पीछे कुछ कमाल कर सके. यहां तक कि सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) ने एक आसान स्टम्पिंग भी छोड़ दी, जिसके लिए उनको खूब ट्रोल (Troll) किया जा रहा है. सोशल मीडिया (Social Media) पर उनका वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है.
यह भी पढ़ें
Nora Fatehi ने Dilbar सॉन्ग पर किया धमाकेदार डांस, एक्ट्रेस के स्टेप देख जज की आंखें भी रह गईं खुली- देखें Video
प्लेन का आपातकालीन द्वार खोल बाहर निकली महिला, बोली- 'अंदर बहुत गर्मी है...' - देखें Viral Video
जरीन खान ने गुरु रंधावा के गाने पर यूं की कैट वॉक, एक्ट्रेस के स्टाइल ने बटोरी सुर्खियां- देखें Video
मोइन अली ने 33 रन पर शानदार 61 रन बनाए. लेकिन जब वो 7 रन पर थे, तो उनको आउट करने का सुनहरा मौका था. इमाद वसीम की गेंद पर मोइन अली ने आगे बढ़कर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की. लेकिन बॉल मिस हो गई और विकेट कीपर सरफराज के हाथों में आई. उनके हाथ से बॉल स्लिप हो गई. जब तक वो बॉल को पकड़कर स्टम्प्स पर मार पाते, उससे पहले मोइन अली क्रीज पर आ चुके थे.
देखें Video:
Sarfraz waiting for Batsmen Permission to Stump Him! #ENGvPAK#SarfarazAhmedpic.twitter.com/3cjVsmk2vH
— Vicky Gujrathi (@vickyGujrathi1) September 2, 2020
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रन बनाए. मोहम्मद हफीज ने 86 तो वहीं पहला इंटरनेशनल टी-20 खेल रहे हैदर अली ने 54 रन बनाए. इंग्लैंड की गेंदबाजी कुछ खास नहीं रही. इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा मोइन अली ने 61 रन बनाए. उनके अलावा टॉम बेनटन 46 रन बनाए. शाहीन शाह अफरीदी और वहाब रियाज को 2-2 विकेट मिले.