
Caribbean Premier League: 48 वर्षीय प्रवीण ताम्बे ने हवा में उड़कर लिया हैरतअंगेज कैच - देखें Viral Video
CPL 2020 TKR Vs STNP: सीपीएल (Caribbean Premier League) में ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रिओट्स (Trinbago Knight Riders Vs St Kitts and Nevis Patriots) के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें नाइट राइडर्स ने यह मुकाबला 59 रन से जीत लिया. मैच के हीरो लेंडल सिमन्स (Lendl Simmons) रहे, उन्होंने 96 रन की शानदार पारी खेली. इस मैच में नाइट राइडर्स की तरफ से 48 वर्षीय भारतीय क्रिकेटर प्रवीण ताम्बे (Pravin Tambe) भी खेल रहे थे. जिन्होंने शानदार परफॉर्म किया. उन्होंने 4 ओवर में 12 रन देकर एक विकेट चटकाया. साथ ही दो बेहतरीन कैच भी पकड़े. प्रवीण ताम्बे (Pravin Tambe) ने हवा में उड़कर हैरतअंगेज कैच पकड़ा और एविन लेविस (Evin Lewis) को आउट किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है.
यह भी पढ़ें
नोरा फतेही ने 'दिलबर' सॉन्ग पर किया ऐसा धमाकेदार डांस, एक्ट्रेस के स्टेप देख जज भी हो गए हैरान- देखें Video
Shehnaaz Gill से फोटोग्राफर ने पूछा, 'रसोड़े में कौन था?', तो एक्ट्रेस बोलीं- What Is Rasoda...
युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनाश्री वर्मा ने दी नोरा फतेही को टक्कर, 'दिलबर' पर यूं झमकर किया डांस, देखें Video
40 साल में जहां खिलाड़ी क्रिकेट को अलविदा कह देते हैं, वहीं प्रवीण 48 साल की उम्र में भी युवा खिलाड़ियों को मात दे रहे हैं. वो शानदार गेंदबाजी के साथ-साथ गजब की फील्डिंग भी कर रहे हैं. उन्होंने हवा में उड़कर कैच पकड़कर एविन लेविस को आउट किया. खैरी पीरे ने लेविस को स्पिन बॉल डाली. जिस पर उन्होंने ऑफ साइड पर शॉट खेला. सर्कल के अंदर ताम्बे खड़े थे. उन्होंने हवा में उड़कर शानदार कैच पकड़ा और लेविस को चलता किया.
देखें Video:
48 and flying! Pravin Tambe takes a screamer to take the Googly Magic Moment of the game! What a catch! #CPL20#CricketPlayedLouder#TKRvSKPpic.twitter.com/xsJC49T2Zi
— CPL T20 (@CPL) September 2, 2020
नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 174 रन बनाए. लेंडल सिमन्स ने 63 गेंद पर 96 रन की शानदार पारी खेली. उन्होंने इस पारी में 6 छक्के और 7 चौके जड़े. जवाब में सेंट किट्स 115 रन ही बना सका. उनकी तरफ से क्रिस लिन ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए. बाकी कोई खिलाड़ी नहीं चल पाया. सिकंदर रजा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.