Neha Kakkar ने टेबल पर चढ़कर यूं किया Diamond Da Challa सॉन्ग पर डांस, Video ने मचाई धूम

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह टेबल पर चढ़कर 'डायमंड द छल्ला' (Diamond Da Challa) सॉन्ग पर जबरदस्त अंदाज में डांस करती हुई नजर आ रही हैं.

Neha Kakkar ने टेबल पर चढ़कर यूं किया Diamond Da Challa सॉन्ग पर डांस, Video ने मचाई धूम

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने 'डायमंड दा छल्ला' (Diamond Da Challa) सॉन्ग पर किया डांस

खास बातें

  • नेहा कक्कड़ ने टेबल पर चढ़कर किया डायमंड दा छल्ला सॉन्ग पर डांस
  • परमिश वर्मा, अवनीत कौर और रियाज अली भी साथ आए नजर
  • नेहा कक्कड़ के वीडियो ने जीता लोगों का दिल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. उनके फोटो हो या वीडियो, अकसर सुर्खियों में बने रहते हैं. ऐसा ही हाल नेहा कक्कड़ के एक और वीडियो को लेकर भी देखने को मिल रहा है. दरअसल, मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह टेबल पर चढ़कर 'डायमंड दा छल्ला' (Diamond Da Challa) सॉन्ग पर जबरदस्त अंदाज में डांस करती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो को नेहा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है और खास बात तो यह है कि कुछ ही देर पहले आए इस वीडियो पर अब तक 7 लाख से ज्यादा लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं. 

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) के इस डांस वीडियो को लेकर फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. नेहा कक्कड़ के साथ इस वीडियो में पंजाबी सिंगर परमिश वर्मा (Parmish Verma), टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर और रियाज अली नजर आ रहे हैं. वीडियो में लोगों को नेहा कक्कड़ का डांस और उनका अंदाज काफी पसंद आ रहा है. इसके अलावा नेहा का एक और वीडियो भी सबका खूब ध्यान खींच रहा है, जिसमें वह परमिश वर्मा और रियाज अली के साथ गाने 'डायमंड दा छल्ला' पर मस्ती में नाचती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो में भी नेहा कक्कड़ की क्यूटनेस फैंस को खूब पसंद आ रही है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें कि नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) का हाल ही में गाना 'डायमंड द छल्ला' (Diamond Da Challa) रिलीज हुआ है, जिसमें वह परमिश वर्मा के साथ नजर आ रही हैं. डायमंड द छल्ला सॉन्ग ने तो लोगों का दिल जीता ही है, साथ ही इसमें नेहा कक्कड़ और परमिश वर्मा की जोड़ी को भी फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. 25 अगस्त को आए इस गाने को अब तक करीब 1 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. बता दें कि इससे पहले भी नेहा कक्कड़ ने अपने कई जबरदस्त गानों से बॉलीवुड और पंजाबी सिनेमा में धमाल मचाकर रख दिया था.