CPL 2020: राशिद खान ने डाली ऐसी Googly, उखड़ गए विकेट, देखता रह गया बल्लेबाज़ - देखें Video

CPL 2020 : GAW Vs BT के बीच मुकाबला हुआ. सबसे खास थी राशिद खान (Rashid Khan) की बॉलिंग, उन्होंने शानदार गुगली डालकर केविन सिंक्लेयर (Kevin Sinclair) को बोल्ड मारा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है. 

CPL 2020: राशिद खान ने डाली ऐसी Googly, उखड़ गए विकेट, देखता रह गया बल्लेबाज़ - देखें Video

CPL 2020: राशिद खान ने डाली ऐसी Googly, टिप्पा खाकर ऐसे उखाड़े विकेट, देखता रह गया बल्लेबाज... देखें Video

CPL 2020 GAW Vs BT: सीपीएल (Caribbean Premier League T20) में बारबादोस ट्राइडेंट्स और गयाना अमेजन वॉरियर्स (Barbados Tridents Vs Guyana Amazon Warriors) के बीच मुकाबला हुआ, जिसको गयाना ने आसानी से 8 विकेट से जीत लिया. मैच में बारबादोस कुछ खास नहीं कर पाया. पहले बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने सिर्फ 92 रन ही बनाए. उनका कोई बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सका. उनकी तरफ से सबसे ज्यादा मिशेल सेंटनर ने 36 रन बनाए. मैच के हीरो नवीन-उल-हक (Naveen-ul-Haq) रहे. उन्होंने 14 रन देकर 4 विकेट झटके. लेकिन सबसे खास थी राशिद खान (Rashid Khan) की बॉलिंग, उन्होंने शानदार गुगली डालकर केविन सिंक्लेयर (Kevin Sinclair) को बोल्ड मारा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है. 

गयाना 92 रन को चेज करने उतरा. ऐसे में बारबादोस के गेंदबाजों को जल्द ही ज्यादा से ज्यादा विकेट चटकाने थे. वो काम किया राशिद खान ने. जिस वक्त वो गेंदबाजी करने आए, उस वक्त गयाना 4 ओवर में 16 रन बना चुका था. आउट करने के लिए राशिद खान ने गुगली बॉल डाली. केविन ने जैसे ही आगे बढ़कर शॉट खेला तो बॉल टिप्पा खाकर अचानक स्टम्प्स में घुस गई. आउट होने के बाद केविन भी हैरान रह गए. 

देखें Video:

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

केविन के आउट होने के बाद गयाना संभल गया और उनके बल्लेबाजी ने आराम से बल्लेबाजी की और टारगेट को पूरा किया. गयाना की तरफ से ब्रेडन किंग ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए. केविन और हेटमेयर के आउट होने के बाद किंग का साथ निकोलस पूरन ने दिया और जीत पक्की की. 17वें ओवर में गयाना ने जीत हासिल कर ली. 

मैच में शानदार गेंदबाजी करने के लिए नवीन उल हक को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया. कल दूसरा मुकाबला ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स और जमाइका तलावाह के बीच हुआ, कोलिन मुनरो की शानदार बल्लेबाजी के चलते नाइट राइडर्स ने यह मुकाबला 19 रन से जीत लिया.