कुलपति ने शिक्षकों को दिया भरोसा, ईमानदारी से करें काम, दूर की जाएंगी समस्याएं

कुलपति प्रो निर्मला एस मौर्या के लिए स्वागत एवं अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कुलपति प्रो निर्मला एस मौर्या ने शिक्षक समस्याओं पर गम्भीरता पूर्वक निराकरण करने की बात कही है।

Published by suman Published: September 2, 2020 | 8:40 pm
teacher problem

शिक्षक अपना पठन पाठन का कार्य ईमानदारी से करे, सोशल मीडिया

जौनपुर : वीबीएस पूर्वांचल विश्वविद्यालय अनुदानित महाविद्यालय शिक्षक संघ  की कुलपति प्रो निर्मला एस मौर्या के लिए स्वागत एवं अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया।  इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कुलपति प्रो निर्मला एस मौर्या ने शिक्षक समस्याओं पर गम्भीरता पूर्वक निराकरण करने की बात कही है। साथ ही कहा कि शिक्षक अपना पठन पाठन का कार्य इमानदारी से करें । वे विश्वविद्यालय के शिक्षकों की समस्याओं का निदान नियमानुसार करेंगी। शिक्षक की कोई कैटेगरी नहीं होती। शिक्षक एक होता है।

यह पढ़ें..चीन से टेंशन: भारत की हर मोर्चे पर जवाब देने की तैयारी, इस सीमा पर भेजे गए सैनिक

 

समारोह में प्रदेश अध्यक्ष डॉ के एस पाठक अनुदानित महाविद्यालय / विश्व विद्यालय अनुमोदित स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश भी समारोह मे उपस्थित होकर  कुलपति का अभिनंदन करने के साथ ही प्रदेश में चल रहे विनियमितीकरण पर संघर्ष की रुपरेखा प्रस्तुत किया। डॉ अवनीश कुमार सिंह ने कुलपति जी का अभिनंदन करते हुए कहा कि सभी शिक्षकों में कोई भेदभाव न कर आगे बढ़ने का संकल्प सराहनीय है।

 

यह पढ़ें..पोस्ट ऑफिस में खुलेंगे काॅमन सर्विस सेंटर, एक जगह मिलेंगी ये 73 सुविधाएं

 

teacher problem
फाइल

शिक्षक समस्याओं को डॉ हरिकेश  सिंह ने विषय रखते हुए ज्ञापन महामंत्री डॉ संजय कुमार तिवारी के साथ दिया। कार्यक्रम का समापन कुलपति को मोमेंटो देकर प्रदेश अध्यक्ष व विश्व विद्यालय अध्यक्ष ने किया। डॉ मनोज कुमार सिंह ने तुलसी का पौधा भेंट किया गया।

संगठन मंत्री डा अनिल कुमार सिंह मऊ, डा अजीत यादव समोधपुर, डा हरेंद्र यादव ताखा, डॉ रविकांत सिंह ,डॉ तारकेश्वर, डा वृजेश श्रीवास्तव मेहरावां, डॉ प्रेमचद्र मौर्य, डॉ धर्मेंद्र सिंह डा ज्ञानप्रकाश सिंह टी डी कालेज, डॉ सुनील मौर्य मड़ियाहूं पी जी कालेज जौनपुर,  डॉ जयशंकर राय, डॉ. उत्तम एवं डॉ निशांत सिंह गाजीपुर शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मनोज कुमार सिंह रसायन राष्ट्रीय पी जी कॉलेज जमुहाई ने किया।   आभार ज्ञापन महामंत्री डॉ संजय कुमार तिवारी ने ज्ञापित किया है ।

 

कपिल देव मौर्य जौनपुर 

 

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।