
Saath Nibhaana Saathiya 2 का प्रोमो वीडियो हुआ रिलीज
खास बातें
- 'साथ निभाना साथिया 2' का प्रोमो वीडियो हुआ रिलीज
- नए अंदाज में नजर आईं देवोलिना भट्टाचार्जी
- 'रसोड़े में कौन था' का वीडियो वायरल होने के बाद मेकर्स ने लिया था फैसला
'साथ निभाना साथिया (Sath Nibhaana Saathiya)' की कोकिलाबेन और गोपी बहू के 'रसोड़े में कौन था?' वीडियो वायरल होने के बाद, अब शो के मेकर्स 'साथ निभाना साथिया 2 (Saath Nibhaana Saathiya 2)' को लाने की पूरी तैयारी कर चुके हैं. सीरियल की प्रोड्यूसर रश्मि शर्मा ने इस बात की पुष्टि की और कहा कि साथ निभाना साथिया 2 की तैयारियां हो चुकी हैं. हाल ही में शो का प्रोमो वीडियो रिलीज हुआ है. इस वीडियो में एक्ट्रेस देवोलिना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) 'गोपी बहू' का किरदार निभा रही हैं.
यह भी पढ़ें
Saath Nibhaana Saathiya 2 में देवोलिना भट्टाचार्जी और सिद्धार्थ शुक्ला की बन सकती है जोड़ी, साथ आएंगे नजर...
देवोलीना भट्टाचार्जी ने 'गेंदा फूल' पर किया धमाकेदार डांस, Video देख तारीफ करते नहीं थक रहे फैन्स
रश्मि देसाई को अरहान खान ने किया ब्लैकमेल तो देवोलीना ने लगाई फटकार, बोलीं- कितना बेईमान इंसान है...
'साथ निभाना साथिया 2 (Saath Nibhaana Saathiya 2)' के सीजन 2 के प्रोमो की शुरुआत ही 'रसोड़े' से होती है. वीडियो की शुरुआत में 'गोपी बहू' कह रही हैं, "शायद रसोड़े में गहना ने कूकर गैस पर चढ़ा दिया होगा. यह गहना भी कभी-कभी मुझे एकदम सरप्राइज कर देती है, कभी पूरी तरह से शॉक्ड. आप यही सोच रहे होंगे ना कि यह गहना कौन है? पता चल जाएगा." इस सीरियल के प्रोमो पर लोग खूब रिएक्ट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
वहीं, 'साथ निभाना साथिया 2 (Saath Nibhaana Saathiya 2)' के लीड एक्टर को लेकर अभी भी कोई पुष्टि नहीं हुई है. हाल ही में खबरें आईं थीं कि एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) शो में लीड एक्टर का किरदार निभाने वाले हैं. इस बात की जानकारी एक सोर्स ने पिंकविला को दी थी. हालांकि, साथ ही सोर्स ने यह भी कहा था कि जब तक मेकर्स की तरफ से इस बात की पुष्टि नहीं की जाती, तब तक कुछ कह पाना मुश्किल है.