Coronavirus India Updates: हरियाणा में कोविड-19 के 1,694 नए मामले, 17 और लोगों की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में स्वस्थ होने की दर 76.94 फीसदी हो गई. मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे अद्यतन आंकड़े के अनुसार पिछले 24 घंटे में 819 और मरीजों की मौत हुई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 65,288 हो गई है .

Coronavirus India Updates: हरियाणा में कोविड-19 के 1,694 नए मामले, 17 और लोगों की मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर

Coronavirus India Updates: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 69,921 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 36,91,166 हो गई. वहीं अब तक स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या मंगलवार को 28,39,882 हो गई. वहीं राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों की संख्या एक बार फिर से बढ़ती दिख रही है. पिछले 24 घंटों में यहां 2312 नए मामले सामने आए. 4 जुलाई के बाद से यह सबसे बड़ी संख्या है.  दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 15 हज़ार के पार हो गई है और यहां फिलहाल कुल 15,870 एक्टिव मामले हैं. 

Coronavirus Updates in Hindi:

Sep 02, 2020 09:57 (IST)
देश में कोरोना के कुल मामले 37 लाख के पार
कुल मामले- 37,69,529

पिछले 24 घंटे में नए मामले- 78,357

पिछले 24 घंटे में हुई मौत- 1045

अब तक हुई कुल मौत- 66,333
Sep 02, 2020 09:57 (IST)
देश में पिछले 24 घंटे में इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए


1.महाराष्ट्र- 15,765
2. आंध्र प्रदेश- 10,368
3. कर्नाटक- 9058
4. तमिल नाडु- 5928
5. उत्तर प्रदेश- 5343

पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा मौत इन पांच राज्यों में हुई

1. महाराष्ट्र- 320
2. कर्नाटक- 135
3. तमिल नाडु- 96
4. आंध्र प्रदेश- 84
5. पंजाब- 59
Sep 02, 2020 07:09 (IST)
हरियाणा में कोविड-19 से मंगलवार को 17 और लोगों की मौत हो गई तथा दूसरे दिन लगातार संक्रमण के रिकॉर्ड 1,694 नए मामले सामने आए. राज्य में सोमवार को संक्रमण के 1,450 मामले सामने आए थे जो एक दिन में सामने आए सर्वाधिक मामले हैं.
Sep 02, 2020 06:43 (IST)
 छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कोविड-19 के 1514 नए मामले सामने आए। राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 33,017 हो गई है. राज्य में 578 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई.
Sep 02, 2020 06:05 (IST)
झारखंड में कोविड-19 के 2177 नए मामले आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 43,833 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में 11 और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 428 तक पहुंच गयी है.